सरायकेला/खरसावां : झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले के नीमडीह थानाक्षेत्र में बुधवार रात को एक हाथी कुएं में गिर गया। गहरे कुएं में गिरने से हाथी घायल हो गया है। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम हाथी अप्पू को निकालने में जुट गई। जेसीबी मांगकर हाथी को कुएं से बाहर निकालने की कोशिश की गई, लेकिन 10 घंटे बीत जाने के बाद भी वन विभाग की टीम को कोई सफलता नहीं मिली।
दरअसल, नामडीह के अंडा गांव में हाथी भगाओ दस्ते ने बुधवार रात को हाथियों के झुंड को भगा रहे थे, इसी दौरान एक हाथी भागने के दौरान कुएं में गिर गया जिससे वो घायल हो गया है। हाथी के कुएं में गिरने की सूचना के बाद वन विभाग की टीम जेसीबी लेकर अंडा गांव पहुंची और जेसीबी से हाथी को निकालने का प्रयास किया, लेकिन 10 घंटे से ज्यादा समय गुजर जाने के बाद भी वन विभाग की टीम को कोई सफलता नहीं मिली। अब रांची से रेस्क्ूय के लिए टीम को बुलाया गया है।
पिछले कुछ दिनों से 15-20 हाथियों का झुंड पूरे इलाके में घुम रहा है और उत्पात मचा रहा है। हाथियों के झुंड ने कही फसल को नुकसान पहुंचाया तो कही घरों को निशाना बनाया। इसके बाद हाथियों के आतंक से बचने के लिए हाथी भगाओ दस्ता सक्रिय हो गया और इलाके से हाथी को भगाने में लग गया, इसी दौरान एक हाथी भागने के दौरान कुएं में गिर गया।