रांची: राजधानी रांची में चोरो का आतंक बढ़ा हुआ है। इसी बीच रातू थाना क्षेत्र के सिमलिया हाजी चौक में अपराधियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम देते हुए शुक्रवार की रात्रि में थाना से डेढ़ किमी की दूरी पर अवस्थित केनरा बैंक के एटीएम को काटकर 6 लाख 72 हजार 500 रुपये उड़ा लिए। घटना की जानकारी मिलते ही रातू पुलिस के होश उड़ गए, क्योंकि कुछ माह पहले एटीएम काटकर चोरी और एटीएम जलाने का मामला इसी थाना क्षेत्र में सामने आया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात्रि आधा दर्जन की संख्या में आए अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया।
झारखंड प्रशासनिक सेवा के कई अधिकारियों का तबादला, कार्मिक प्रशासनिक सुधार और राजभाषा विभाग ने जारी की अधिसूचना
हैरानी की बात यह है कि चोरों ने दुस्साहस दिखाते हुए बैंक के एटीएम का कैश कंटेनर ही अपने साथ लेकर चले गए। कैश कंटेनर में ही पैसे डाले जाते हैं। पैसों से भरा कंटेनर भी अपराधी अपने साथ ले गए हैं। एटीएम में हुई चोरी को लेकर पुलिस की टीम रांची जिले के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर रही है। एटीएम से होकर निकलने वाले रास्तों में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।