रांची : इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी रांची से आ रही है जहां कंस्ट्रक्शन कंपनी की लापरवाही से दो बच्चों की मौत हो गई है।
रांची के हिनू में दीवार गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई है। डोरंडा थाना क्षेत्र के यूको बैंक के पास ये हादसा हुआ है। कंस्ट्रक्शन कंपनी के साइट की दीवार घटिया निर्माण कार्य की वजह से गिर गया। बिल्डिंग निर्माण के दौरान कंस्ट्रक्शन कंपनी की दीवार गिर गई जिसके नीचे दो बच्चे आ गये। घटना के बाद मृतक बच्चे के परिवार में मातम छा गया है। परिवार के सदस्य और स्थानीय लोग वही शव के साथ बैठ गई है, पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराने में लगी है।