रांची : डीएवी कपिल देव कडरू रांची में आज 75 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया ।इस अवसर पर एमसी अध्यक्ष श्री कपिल देवगिरि ने ध्वजारोहण किया ।बाद में एनसीसी के बच्चों ने शानदार परेड का आयोजन किया और बैंड पार्टी ने अपनी सम्मोहक धुन से सबको आकर्षित कर लिया। इस अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्राचार्य एमके सिन्हा ने कहा कि आज हम विकास के दौर में चल रहे हैं।हमने चतुर्दिक विकास किया है।नारी शिक्षा अपने उच्चतम दौर में चल पड़ी है। हर क्षेत्र में हमने विकास किया है लेकिन एक क्षेत्र ऐसा बच गया है जिस पर ध्यान देने की जरूरत है और वह है नैतिक शिक्षा। नैतिक शिक्षा के अभाव में देश का बहुत बड़ा अहित हो रहा है। बच्चों में अच्छे संस्कार की जरूरत है।
सभा के मुख्य अतिथि एमसी अध्यक्ष कपिल देवगिरि ने विद्यालय और कार्यक्रम की सराहना की।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर बच्चों ने शानदार नृत्य नाटिका ‘संकल्प’ प्रस्तुत किया जिसमें झारखंड में आजादी की क्रांति की शुरुआत करने वाले बिरसा मुंडा से लेकर आज तक के भारत के विकास को दिखाया गया ।सभा का संचालन सृजा झा और आर्या राय ने किया। मौके पर एमसी अध्यक्ष कपिल देवगिरि ,विकास कुमार सिंह ब्रजेश उपाध्याय,बिनोद तिवारी , अभिभावक,बच्चे और अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।