रांची: झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ और बदलते डेमोग्राफी को लेकर सियासत गरमाई हुई है। इसी बीच मांडर से कांग्रेस विधायक शिल्पी नेहा तिर्की के बयान को लेकर बवाल मच गया है जिसमें उन्होने बीजेपी पर निशाना साधते हुए बिहार के लोगों को लेकर बड़ी बात कह दी, जिससे नया विवाद शुरू हो गया है।
पाकुड़ में आदिवासी छात्रों की हॉस्टल में पिटाई पर सियासत तेज, बाबूलाल बोले-हिम्मत नहीं हिंसा वाली सरकार
बीजेपी पर निशाना साधते हुए शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि जो लोग संथाल में डेमोग्राफिक चेंज की बात करते हैं उन्हें रांची से इसकी शुरुआत करनी चाहिए।राजधानी में आदिवासियों और मूलवासियों को कालीन के नीचे ढक दिया गया है। शहर और आलीशान भवनों से दूर यहां के आदिवासी-मूलवासियों को किसी कोना-खोमचा में समेट कर रख दिया गया है। विधायक ने कहा कि आज रामगढ़ की क्या स्थिति है वहां मुखिया कौन बनता है। बिहार से आया बिहारी रामगढ़ का मुखिया बनता है।उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में डेमोग्राफिक चेंज हुआ है और बात रांची से शुरू होनी चाहिए, संथाल की बात हम बाद में करेंगे।
लोकसभा में बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे द्वारा संताल परगना में बदले डेमाग्राफी पर दिये गये बयान के बाद छिड़े बहस के बीच कांग्रेस विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने बीजेपी पर हमला करते हुए आगे कहा कि राज्य की सत्ता में सबसे ज्यादा दिन कौन लोग थे या किसी से छुपा हुआ नहीं है ।1985 आधारित डोमिसाइल नीति लाकर इन्होंने अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों को भी झारखंडी होने का डोमिसाइल बनाकर राज्य के आदिवासी-मूलवासी के हितों से खिलवाड़ किया है।यहां के लोगों के लिए बीजेपी से बुरा कोई हो ही नहीं सकता है। झारखंड को जम्मू कश्मीर बनाएंगे मणीपुर बनाएंगे, इनको लगता है कि जनता ऐसा होने देगा, विधानसभा चुनाव में जनता इनको जवाब देगा।