रांची : झारखंड में 2016 के राज्यसभा चुनाव के दौरान हार्स ट्रेडिंग के मामले में डीजी अनुराग गुप्ता और तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास के मीडिया सलाहकार अजय कुमार को क्लीन चिट मिल गई है। हार्स ट्रेडिंग को लेकर रांची के जगन्नाथपुर थाने में गृह विभाग के अपर सचिव ने मामला दर्ज कराया था। इतने लंबे समय तक चले जांच के बाद इस मामले में पुलिस को कोई साक्ष्य नहीं मिल पाया। रांची पुलिस ने इस मामले में पिछले महीने ही महाधिवक्ता से मंतव्य मांगा था। महाधिवक्ता के मंतव्य के बाद साक्ष्य नहीं होने की वजह से केस बंद करने का आदेश सिटी एसपी ने अनुसंधान पदाधिकारी को दिया था।
बता दें कि हार्स ट्रेडिंग मामले में जगन्नाथपुर थाने में दर्ज प्राथमिकी के आरोपित एडीजी अनुराग गुप्ता पर चल रही विभागीय जांच सितंबर 2021 में पूरी हो गई थी, विभागीय कार्रवाई संचालन पदाधिकारी डीजी एमवी राव ने (सेवानिवृत्ति) 30 सितंबर 2021 को राज्य सरकार को अपनी अंतिम रिपोर्ट सौंप दी थी,इस रिपोर्ट में डीजी अनुराग गुप्ता के विरुद्ध कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिलने के कारण उन्हें क्लीन चिट दे दी गई है।