लोहरदगा : जिले के जेलर सुबोध कुमार सड़क हादसे में बाल बाल बच गए है। लोहरदगा-बड़की चांपी मुख्य पथ पर ये हादसा हुआ है। सदर थाना क्षेत्र के कैमो महुआ टोली के समीप जेलर की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में जेलर सुबोध कुमार को हल्की चोट आई है। उन्हे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जाता है कि जेलर अपनी कार से बड़की चांची से लोहरदगा की ओर जा रहे थे उसी समय कैमो महुआ टोली के समीप उनकी कार की ट्रैक्टर से टक्कर हो गई, जिसके बाद उनके कार का एयरबैग खुल गया और जिस वजह से किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई। सदर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।