पश्चिम बंगाल में ईडी की कार्रवाई जारी है, शुक्रवार सुबह सुबह ईडी की टीम ने पश्चिम बंगाल सरकार के दो मंत्रियों के ठिकानों पर छापेमारी की है। नगर निगम घोटाले के सिलसिले में दोनों मंत्रियों के यहां रेड चल रही है। ईडी की एक टीम अग्निशमन सेवा मंत्री सुजीत बोस और मंत्री तापस राय के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने मंत्री सुजीत बोस के दो ठिकानों और मंत्री तापस राय के ठिकानों पर छापेमारी की है। इसके साथ ही नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष के यहां भी ईडी की कार्रवाई जारी है। पिछले दिनों ईडी की टीम संदेशखली में टीएमसी नेता शाहजहां शेख के घर छापेमारी करने गई थी तो उनके समर्थकों ने ईडी की टीम पर हमला कर दिया था। हमले में ईडी के तीन अधिकारियों को गंभीर चोट लगी थी।
ईडी अधिकारियों पर पश्चिम बंगाल में हुए हमले के बाद जांच एजेंसी के कार्यवाहक निदेशक राहुल नवीन कोलकाता पहुंचे थे. उन्होंने अधिकारियों के साथ मीटिंग की थी. बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा था कि डरिए मत, निडर होकर जांच कीजिए. सूत्रों के मुताबिक ED के कार्यवाहक निदेशक ने अधिकारियों से NIA के साथ मिलकर काम करने के लिए भी कहा था, ताकि शाहजहां शेख के सीमा पार बांग्लादेश के संबंधों की जांच की जा सके।