रांची: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शनिवार को झारखंड में दो बड़ी रैलियों को संबोधित किया। उन्होने पहली सभा धनबाद के बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में की। वहां उन्होने कांग्रेस उम्मीदवार जलेश्वर महतो के लिए वोट मांगा। इसके बाद उन्होने जमशेदपुर में कांग्रेस उम्मीदवार बन्ना गुप्ता और अजय कुमार के लिए वोट मांगे।
कल्पना के लिए अंबा बन गई ड्राइवर, बड़कागांव में थार में बैठकर पहुंची रैली को संबोधित करने
राहुल गांधी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि संविधान ने हमें आगे बढ़ने की शक्ति दी है, सम्मान से जीने का अधिकार दिया है। हम हर कीमत पर संविधान की रक्षा करेंगे। नफरत को नफरत से नहीं मिटाया जा सकता है, नफरत को सिर्फ मोहब्बत से मिटाया जा सकता है। हम नफरत को मोहब्बत से मिटाकर दिखाएंगे। ये देश सबका है। हमें मिलकर मोहब्बत, भाईचारे के साथ देश को आगे ले जाना है।क्योंकि जब नफरत, हिंसा और डर फैलता है, तब अर्थव्यवस्था ठप होती है और बेरोजगारी फैलती है। तभी हम चाहते हैं कि ‘नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान’ खुले। हम हिंदुस्तान से नफरत मिटाने के लिए लगे रहेंगे।
बीजेपी पर हमला करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी और BJP-RSS के लोग संविधान को खत्म करना चाहते हैं। लेकिन..
हम संविधान की रक्षा करते रहेंगे, उन्हें संविधान को छूने तक नहीं देंगे। हमने कन्याकुमारी से कश्मीर तक ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की, जिसका मकसद हिंदुस्तान को जोड़ना था। जबकि नरेंद्र मोदी, RSS-BJP के लोग हिंदुस्तान को बांटते हैं। एक धर्म को दूसरे धर्म से, एक भाषा को दूसरे भाषा से लड़ाते हैं। हम अंग्रेजो से लड़े, देश को संविधान दिया ताकि जनता की रक्षा हो सके। मेरा आपको संदेश है: देश की जनता, कांग्रेस पार्टी और INDIA गठबंधन संविधान की रक्षा करता रहेगा।
उन्होने आगे कहा कि देश में दो विचारधाराओं की लड़ाई है।एक तरफ INDIA गठबंधन और दूसरी तरफ BJP और RSS है। एक तरफ मोहब्बत, एकता, भाईचारा है तो दूसरी तरफ नफरत, हिंसा, क्रोध और अहंकार है। INDIA गठबंधन संविधान की रक्षा करने की बात कहता है, जबकि BJP-RSS संविधान को खत्म करना चाहती है।मैंने मोदी जी से साफ कह दिया है- आप जातिगत जनगणना को रोक नहीं सकते हैं। हम इसी संसद में जातिगत जनगणना को पास करके दिखाएंगे और आरक्षण में 50% की दीवार को तोड़ देंगे। झारखंड में हम आदिवासियों को 28%, दलितों को 12% और पिछड़े वर्ग को 27% आरक्षण देंगे।देश में करीब 50% OBC, 15% दलित, 8% आदिवासी और 15% अल्पसंख्यक वर्ग के लोग हैं। लेकिन आपको देश की बड़ी-बड़ी कंपनियों के मैनेजमेंट में OBC, दलित और आदिवासी वर्ग का व्यक्ति नहीं मिलेगा।आज सच्चाई यह है कि हिंदुस्तान में युवा और महिलाएं दुखी हैं। मोदी जी सिर्फ बड़े-बड़े भाषण करते हैं, करते कुछ नहीं है। जब देश में महंगाई बढ़ती है तो सबसे ज्यादा चोट हमारी माताओं-बहनों को लगती है। नरेंद्र मोदी ने हर चीज पर GST जोड़ दिया है। टैक्स का पूरा ढांचा देश के गरीब लोगों से पैसा लेने का तरीका है।एक बार मैंने देखा कि नरेंद्र मोदी तार के पीछे खड़े गरीब बच्चों से झिझककर मिले रहे थे। हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री गरीबों, किसानों, दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों के पास जाते ही नहीं हैं। वो कभी किसी गरीब के यहां शादी में नहीं गए, लेकिन अंबानी की शादी में चले गए। इससे पता चलता है कि: वो आपके नहीं हैं, वो उनके हैं।
राहुल गांधी ने गठबंधन द्वारा जारी किये गए सात गारंटी का जिक्र करते हुए कहा कि झारखंड के लिए INDIA की 7 गारंटी
🔷 गारंटी खाद्य सुरक्षा की
* 450 रुपए में गैस सिलेंडर
* हर व्यक्ति को 7 किलो राशन
🔷 गारंटी 1932 आधारित खतियान की
* 1932 आधारित खतियान पर स्थानीयता नीति लाई जाएगी
* सरना धर्म कोड लागू होगा
🔷 गारंटी मैया सम्मान की
* महिलाओं को 2,500 रुपए की सम्मान राशि
🔷 गारंटी सामाजिक न्याय की
* ST को 28%, SC को 12% और OBC को 27% आरक्षण
🔷 गारंटी रोजगार और स्वास्थ्य सुरक्षा की
* 10 लाख नौकरी
* 15 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा
🔷 गारंटी शिक्षा की
* सभी प्रखंडों में डिग्री कॉलेज बनेंगे
* जिला मुख्यालयों में इंजीनियरिंग, मेडिकल कॉलेज और यूनिवर्सिटी होगी
🔷 गारंटी किसान कल्याण की
* धान की MSP 3,200 रुपए की जाएगी
* अन्य कृषि उत्पादों की MSP में 50% तक बढ़ोतरी की जाएगी