दिल्ली: लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी के संबोधन के दौरान जमकर हंगामा हुआ। अंबानी-अडानी का नाम लेने पर सत्ता पक्ष ने हंगामा किया। स्पीकर ने राहुल गांधी को ये कहते हुए नाम नहीं लेने को कहा कि जो सदन के सदस्य नहीं है उनका नाम नहीं लेना है। राहुल गांधन ने कहा कि बजट में मिडिल क्लास छाती और पीठ पर छुरा घोंपा गया है। सरकार ने बजट में मिडिल क्लास के पीठ और छाती में छुरा मारा है। इसी मिडिल क्लास से पीएम मोदी ने कोविड के समय थाली बजवाई और मोबाइल की फ्लैश लाइट जलवाई। अब मिडिल क्लास कांग्रेस की तरफ आ रहा है। मिडिल क्लास आपको छोड़ रहा है। हम चक्रव्यूह तोड़ेंगे।
सुप्रीम कोर्ट से हेमंत सोरेन को बड़ी राहत, जमानत को चुनौती देने वाली ED की याचिका को किया खारिज
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, “हजारों साल पहले कुरूक्षेत्र में 6 लोगों ने अभिमन्यु को ‘चक्रव्यूह’ में फंसा कर मारा था…मैंने थोड़ा रिसर्च किया और पता चला कि ‘चक्रव्यूह’ का दूसरा नाम होता है ‘पद्मव्यूह’- जिसका अर्थ है ‘कमल निर्माण’। ‘चक्रव्यूह’ कमल के फूल के आकार का है। 21वीं सदी में एक नया ‘चक्रव्यूह’ रचा गया है- वो भी कमल के फूल के रूप में तैयार हुआ है। इसका चिन्ह प्रधानमंत्री अपने सीने पर लगाकर चलते हैं। अभिमन्यु के साथ जो किया गया, वह भारत के साथ किया जा रहा है – युवा, किसान, महिलाएं, छोटे और मध्यम व्यवसाय के साथ वही किया जा रहा है…आज भी ‘चक्रव्यूह’ के केंद्र में 6 लोग हैं…जैसे पहले 6 लोग कंट्रोल करते थे वैसे आज भी 6 लोग कंट्रोल कर रहे हैं -नरेंद्र मोदी, अमित शाह, मोहन भागवत, अजीत डोभाल, अंबानी और अडानी।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के हस्तक्षेप के बाद राहुल गांधी ने कहा, “…अगर आप चाहते हैं तो मैं एनएसए, अंबानी और अडानी का नाम हटा देता हूं और सिर्फ 3 नाम लूंगा।”
अंबानी-अडाणी पर राहुल गांधी ने कहा कि इन दोनों का देश के बिजनेस पर कंट्रोल है। अंबानी-अडाणी का नाम लेने पर स्पीकर ओम बिरला ने टोक दिया।इसके बाद राहुल गांधी ने कहा कि क्या मैं उनको A1, A2 कह सकता हूं? राहुल गांधी के बयान के बाद सदन में हंगामा हुआ।संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजीजू ने लोकसभा में बोलते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष में सदन की गरिमा गिराई. आपको इस सदन की कार्यवाही का नियम नहीं मालूम है।
बजट पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा है कि पीएम का हमने आत्मविश्वास खत्म कर दिया है। राहुल गांधी के भाषण खत्म होने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अग्निवीर पर गुहराह किया गया है। नेता प्रतिपक्ष ने गलतफहमी पैदा की. इस पर राहुल गांधी ने कहा कि अग्निवीर के मुद्दे पर हमने सच रखा है।