रांची : पूर्व मंत्री योगेंद्र साव से रांची स्थित प्रवर्तन निदेशालय के ऑफिस में पूछताछ हो रही है। अवैध बालू खनन, जबरन वसूली और जमीन कब्जा करने के मामले में ईडी ने उन्हे पूछताछ के लिए समन जारी किया था। योगेंद्र साव की बेटी और कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद से ईडी चार अप्रैल को पूछताछ करेगी, वही उनके बेटे अंकित राज को ईडी ने 5 अप्रैल को पेश होने का समन जारी किया हुआ है।
12 मार्च को ईडी की टीम ने योगेंद्र साव और उनके परिवार से जुड़े लोगों के 20 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान ईडी को जबरन वसूली, जमीन हड़पने, अवैध बालू खनन से जुड़े कागजात मिले थे। ईडी ने 20 लाख रूपये कैश, डिजिटल डिवाइस, सर्कल ऑफिस और बैंकों के नकली टिकट, रसीद और डायरी मिली थी। ईडी की टीम एक संदूक भी अपने साथ लेकर गई थी जिसमें माना जा रहा है कि कई सनसनीखेज कागजात हो सकते है। सीओ शशिभूषण से नजदीकी रिश्तों को लेकर भी ईडी उनसे पूछताछ करेगी। हजारीबाग के खासमहल जमीन पर कब्जे से जुड़े मामले पर ईडी विशेष तौर पर पूछताछ करेगी।
ईडी ऑफिस पूछताछ के लिए जाने से पहले योगेंद्र साव ने ईडी को निष्पक्ष और स्वतंत्र एजेंसी बताया। उन्होने कहा कि सरकार तो आती और जाती रहती है लेकिन एजेंसी अपना काम करती रहती है। उनका परिवार ईडी की जद में नहीं है बल्कि एजेंसी अपना काम करती रहती है। ईडी अगर जांच करेगी तो उनपर लगे सारे आरोप गलत साबित होंगे।