दिल्ली : पूनम पांडे के मौत की खबर अब पहले बनती जा रही है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट से पूनम पांडे के मौत की खबर आई। उनकी मैनेजमेंट टीम ने भी उनके मौत की खबर को सही बताया और सवाईकल कैंसर को मौत की वजह बताया।
2 फरवरी को पूनम पांडे के मौत की खबर आई और तीन फरवरी को उनके जिंदा होने की। पूनम पांड ने एक वीडियो शेयर कर अपनी मौत की खबर को गलत बताते हुए कहा कि मै जिंदा हूं।
जिंदा हैं पूनम पांडे
इंस्टाग्राम पर पूनम पांडे ने अपना वीडियो शेयर किया है, इसमें पूरा तरह स्वस्थ बैठी हुई वो नजर आ रही हैं । एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैं जिंदा हूं, सर्वाइकल कैंसर से मेरी मौत नहीं हुई है । दुर्भाग्य से मैं उन हजारों महिलाओं के लिए ये नहीं कह सकती जिन्होंने सर्वाइकल कैंसर से जंग लड़कर अपनी जान गंवाई है, वो इसके बारे में कुछ नहीं कर पाईं, क्योंकि उन्हें कुछ पता ही नहीं था । मैं आपको यहां बताना चाहती हूं कि किसी दूसरे कैंसर के उलट सर्वाइकल कैंसर को हराना मुमकिन है, आपको बस अपने टेस्ट करवाने हैं और एचपीवी वैक्सीन लगवानी है.’ ।
पूनम पांडे की वीडियो आने के बाद से सोशल मीडिया पर हंगामा एक बार फिर मच गया है । एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल किया जा रहा है । अपनी मौत का झूठा नाटक करने पर पूनम पांडे ने सोशल मीडिया पर माफी भी मांगी है, उन्होंने अपनी एजेंसी HAUTERRFLY के सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किए वीडियो में फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स माफी मांगते हुए पूनम पांडे कह रही हैं कि उन्होंने ये सब सर्वाइकल कैंसर को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए किया था।