पटना : बिहार में एनडीए सरकार के बीच विभागों का बंटवारा हो गया है। नई सरकार में भी नीतीश कुमार ने गृह विभाग अपने पास रखा है। जब से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने है तब से उन्होने अपने पास ही वित्त विभाग रखा है।
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को वित्त एवं स्वास्थ्य मंत्रालय और विजय चौधरी को कृषि एवं पथ मंत्रालय समेत कई और विभागों की जिम्मेदारी दी गई है।
मंत्री विजय चौधरी को सूचना प्रसारण, संसदीय कार्य, बिजेंद्र यादव को उर्जा, प्रेम कुमार को सहकारिता एवं पर्यटन, श्रवण कुमार ग्रामीण विकास, संतोष कुमार सुमन अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ ही सुमित कुमार सिंह को विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।