डेस्क: डिग्री कॉलेज की महिला प्रिंसिपल को छात्राओं ने हॉस्टल केयरटेकर के साथ बीयर पार्टी करते रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद छात्राओं ने जमकर बवाल मचाया। छात्राओं ने अपनी सुरक्षा पर इस हरकत को खतरा बताते हुए विरोध प्रदर्शन किया।
घर के बाहर दफ़नाया शव, 12 घंटे बाद घर के अंदर ज़मीन फाड़ कर निकला कंकाल, कोई कह रहा है चमत्कार तो कई को अंधविश्वास
मामला तेलंगाना के सूर्यापेट जिला स्थित सोशल वेलफेयर गुरूकुल महिला डिग्री कॉलेज का है, यहां के गुरूकुला हॉस्टल में कथित तौर पर महिला प्रिंसिपल बीयर पीते हुए पकड़ी गई। हॉस्टल की छात्राओं ने महिला प्रिंसिपल पर हॉस्टल में बीयर पीने और एक केयरटेकर के साथ असामाजिक काम करने का आरोप लगाया। छात्राओं ने आरोप लगाया कि जब उन्होने इसका विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की गई। पूरी घटना 6 जुलाई रात की बताई जा रही है जब छात्राओं ने दोनों को नशे में पकड़ा और प्रिंसिपल के केबिन से बीयर की बोतल पकड़ी गई।
सांप ने झारखंड के युवक को दो बार डसा, नाराज युवक ने तीन बार सांप को काटा, सांप की मौत, युवक जिंदा
छात्राओं के आरोपों पर कार्रवाई करते हुए तेलंगाना सामाजिक कल्याण आवासीय शैक्षणिक संस्थान सोसायटी ने प्रारंभिक जांच के आधार पर प्रिंसिपल का ट्रांसफर कर दिया है।सोसायटी ने बताया कि सूर्यापेट जिला कलेक्टर के निर्देश पर गठित की जाने वाली तीन सदस्यीय समिति आरोपों की जांच करेगी और समिति की रिपोर्ट के आधार पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।