रांचीः धनबाद से बीजेपी सांसद ढुलू महतो एक बार फिर विवाद में है। ढुलू महतो और उनके भाई बाघमारा से विधायक शत्रुध्न महतो पर रंगदारी मांगने का आरोप लगा है। इसको लेकर डीओ होल्डर कन्हाई चौहान ने धनबाद के डीसी और एसएसपी को पत्र भी लिखा है।
पंचायत का कचहरी भवन बना प्रेमी जोड़े का ऐशगाह! अतरंग संबंध बनाने के दौरान आती थी आवाजें, ग्रामीणों ने आपत्तिजनक स्थिति में कपड़ा
डीओ होल्डर कन्हाई चौहान ने धनबाद उपायुक्त को लिखित शिकायत देकर मुराईडीह, शताब्दी और फुलारीटांड कोलियरी में कोयला उठाव के नाम पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। पत्र में लिखकर कहा है कि डीओ लगाकर परिवार का पालन पोषण करते है। बीसीसीएल एरिया वन के जीएम पीयूष किशोर, प्रोजेक्ट ऑफिसर काजल सरकार, धनबाद सांसद ढुलू महतो, बाघमारा विधायक शत्रुध्न महतो और उनके समर्थक प्रति टन कोयला लोडिंग पर 1600 रुपए जबरन रंगदारी वसूलते है।
ज्ञानेश कुमार देश के नये मुख्य चुनाव आयुक्त, राम मंदिर ट्रस्ट में केंद्र के प्रतिनिधि रह चुके है नये CEC
रंगदारी नहीं देने पर उनका ट्रक 9 फरवरी से अबतक खड़ा है। धमकी दी जा रही है कि रंगदारी नहीं दी, तो ट्रक में आग लगा दिया जाएगा। इससे कारोबार बंद होने की नौबत आ गई है। उन्होने प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की है। पत्र की प्रतिलिपि एसएसपी, बाघमारा डीएसपी और बरोरा पुलिस को भी दी गई है। इधर बरोरा क्षेत्र के जीएम पीयूष किशोर ने डीओ होल्डर के आरापे को निराधार बताया है।