बिमला हरिहर इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी के डॉ. राजन पांडेय ने बिरसा मुंडा हवाई अड्डा, रांची में फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया, नई दिल्ली के अध्यक्ष मोंटू कुमार पटेल का स्वागत किया। इस अवसर पर पीसीआई के कार्यकारी सदस्य श्री धर्मेंद्र सिंह तथा झारखंड राज्य फार्मेसी काउंसिल के रजिस्ट्रार प्रशांत कुमार पांडे भी उपस्थित रहे । मोंटू भाई पटेल पीसीआई के सबसे युवा अध्यक्ष के तौर पर जाने जाते हैं ।
बिमला हरिहर इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी एक प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान है, जो फार्मेसी शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्रदान करता है। यह संस्थान आधुनिक प्रयोगशालाओं, अनुभवी शिक्षकों और उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा के माध्यम से छात्रों को फार्मास्युटिकल इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए तैयार करता है।