पटना: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जन सुराज पार्टी (JSP) ने सबसे पहले उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुनावी बिगुल फूंक दिया है। प्रशांत किशोर के नेतृत्व वाली पार्टी ने गुरुवार को 51 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, जिसमें से कई पेशेवर, पूर्व नौकरशाह, वकील, डॉक्टर, शिक्षाविद और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हैं।
सूची में दलित, अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) और अल्पसंख्यक समुदायों के उम्मीदवारों को खास तवज्जो दी गई है। 51 नामों में छह मुस्लिम उम्मीदवार और एक ट्रांसजेंडर प्रत्याशी प्रीति किन्नर शामिल हैं, जिन्हें गोपालगंज जिले की भोर (SC) सीट से उतारा गया है।
जनसुराज की पहली लिस्ट में कौन-कौन ?
इस सूची में सबसे चर्चित नाम हैं प्रसिद्ध गणितज्ञ प्रो. के.सी. सिन्हा, जो पटना की कुम्हरार सीट से चुनाव लड़ेंगे। वे 70 से अधिक गणित की किताबों के लेखक हैं और कई विश्वविद्यालयों के कुलपति रह चुके हैं।
इसी तरह मशहूर भोजपुरी गायक ऋतेश रंजन पांडेय को करगहर सीट से उम्मीदवार बनाया गया है — यह वही सीट है जिस पर खुद प्रशांत किशोर के चुनाव लड़ने की अटकलें थीं।
इनको भी प्रशांत किशोर ने दिया टिकट
- यदुवंश गिरी, पटना हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता, मांझी से
- रामबली चंद्रवंशी, पूर्व RJD एमएलसी, कुर्था से
- जय प्रकाश सिंह, रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी (2000 बैच), छपरा से
- डॉ. बी.बी. प्रसाद, मोतिहारी के चिकित्सक, ढाका से
- डॉ. ए.के. दास, मुजफ्फरपुर के प्रसिद्ध डॉक्टर, मुजफ्फरपुर से
- आर.के. मिश्रा, पूर्व डीजी (होमगार्ड्स), दरभंगा से
सूची में शामिल अन्य उम्मीदवारों में द्रिग नारायण प्रसाद (वाल्मीकिनगर), सुनील कुमार (लौरिया), मो. परवेज आलम (बेनीपट्टी), अफरोज आलम (अमौर), मो. शहनवाज आलम (बैसी), जागृति ठाकुर (मोरवा), कुनाल निषाद उर्फ सोनू सिंह (प्राणपुर), सhoaib खान (दरभंगा ग्रामीण), विनय कुमार वरुण (परबत्ता), कुमारी पूनम सिन्हा (नालंदा), नेहा कुमारी ‘नटराज’ (चेनारी, SC) और लक्ष्मण मांझी (बोधगया, SC) के नाम शामिल हैं।ॉ JSP की यह सूची राज्य के लगभग सभी हिस्सों को कवर करती है — पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, किशनगंज, गया, मुजफ्फरपुर, खगड़िया समेत कई जिलों के उम्मीदवारों को मौका दिया गया है।
क्या प्रशांत किशोर की रणनीति?
प्रशांत किशोर, जो पहले कई राष्ट्रीय दलों के चुनावी रणनीतिकार रह चुके हैं, ने राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए जन सुराज आंदोलन की शुरुआत की थी। उन्होंने कहा है कि पार्टी सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। बिहार में अब तक किसी अन्य राजनीतिक दल ने उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की है। JSP आने वाले दिनों में अपने बाकी प्रत्याशियों की घोषणा करेगी।
कुल उम्मीदवार: 51
महिला उम्मीदवार: कई
मुस्लिम उम्मीदवार: 6
ट्रांसजेंडर उम्मीदवार: 1 (प्रीति किन्नर, भोर सीट, गोपालगंज)
पेशेवर वर्ग से उम्मीदवार: पूर्व नौकरशाह, डॉक्टर, प्रोफेसर, वकील, सामाजिक कार्यकर्ता
लक्ष्य: “सक्षम और ईमानदार उम्मीदवारों को राजनीति में लाना”





