लोहरदगा: शहर के दो छात्रों ने IIT JEE एडवांस परीक्षा में परचम लहराया है। अपर बाजार में कपड़ा व्यवसायी सूरज पोद्दार के पुत्र वीर पोद्दार को 3401 रैंक हासिल हुआ । वहीं ईस्ट गोला रोड निवासी व्यवसायी दीपक कुमार उर्फ दीपू और गृहणी कृति देवी की पुत्री प्रशंसा प्रिया ने आल ओवर इंडिया में सामान्य श्रेणी में 15930 रैंक प्राप्त किया है । दोनों अलग-अलग जगहों पर कोचिंग लेते थे ।
वीर और प्रशंसा की सफलता से उन्हें बधाईयां मिल रही हैं। माता-पिता और स्वजन काफी खुश हैं। बताया जा रहा है कि वीर को कोचिंग सेंटर वाले नोएडा बुला कर सम्मानित करेंगे। दूसरी ओर लोहरदगा की प्रशंसा प्रिया ने 15930 रैंक प्राप्त किया है। जेईई एडवांस में सफल दोनों विद्यार्थियों ने अपनी मेहनत से लोहरदगा जिले को गौरवान्वित करने का किया है। वीर और प्रशंसा की सफलता से उन्हें बधाईयां मिल रही हैं। माता-पिता और स्वजन काफी खुश हैं।