हजारीबागः प्रधानमंत्र नरेंद्र मोदी ने परिवर्तन यात्रा के समापन समारोह में जेएमएम और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला । उन्होंने आरोप लगाया कि झारखंड मुक्ति मोर्चा पहचान खत्म कर रही है । पीएम में ने कहा कि संताल परगना में आदिवासी और हिन्दुओं की आबादी घट रही है। बांग्लादेशी घुसपैठियों की संख्या बढ़ रही है और घुसपैठिए यहां की जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं।
घुसपैठियों के निशाने पर आदिवासी बेटियां
प्रधानमंत्री ने कहा कि आदिवासी समाज की बेटियां इनके निशाने पर हैं ।झारखंड सरकार को यह नहीं दिखता है, कोई मानने को तैयार नहीं कि झारखंड में आदिवासियों की संख्या घट रही है । हाईकोर्ट ने भी चिंता जताई , लेकिन जेएमएम हलफनामा देकर इससे इनकार कर रही है । जेएएमएम-कांग्रेस पूरे देश की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रहे हैं ।
रोटी-बेटी और माटी बचाने का संकल्प
पीएम मोदी ने कहा कि परिवर्तन यात्रा में देखने के बाद यह संकल्प लिया गया है कि रोटी, बेटी और माटी का संकल्प लिया गया है । हमें तीनों को बनाना है । यह झारखंड की लड़ाई रोटी-बेटी और माटी को मचाने की लड़ाई है । बीजेपी सरकार बनेगी तो एनडीए की सरकार बनेगी तो रोटी-बेटी और माटी की सुरक्षा सुनिश्चित कर दी जाएगी ।
झूठ की जलेबियां नहीं बंटेगी
हजारीबाग में पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि जेएमएम झूठे वायदों की बदौलत अपनी सरकार बचाना चाहती है । झारखंड के लोगों को इस झूठ की दुकान वालों से सावधान रहना होगा । उन्होंने कहा कि झूठ की नई जलेबियां परोसने वाले पुराना नया हिसाब तो दे दो । बेरोजगार युवाओं को बेरोजारी भत्ता देने का वायदा किया था जो नहीं पूरा हुआ । कांस्टेबल की भर्ती के नाम पर इतने युवाओं की मौत हो गई । असंवेदनशीलता की सारी सीमाएं तोड़ दीं । चूल्हा भत्ता देने का वायदा किया था । पीएम मोदी ने पूछा कि विधावा महिलाओं को हर महीने की पेंशन की , बेटियों की शादी में इकावन हजार रुपए, सोने के सिक्के देने का वादा किया था कितनी बहनों का ये मिला ।
बीजेपी और एनडीए आदिवासियों का कल्याण करेगी
प्रधानमंत्री ने कहा कि झूठ की दुकान अब बार-बार नहीं सजेगी । झारखंड का विकास और आदिवासी समाज का कल्याण का भारतीय जनता पार्टी और एनडीए की कर सकती है । आयुष्मान योजना झारखंड की धरती से शुरुआत की गई । पीएम जन-मन योजना शुरु की गई । आदिवासी आवास इलाकों में एकलव्य मॉडल स्कूल बनाई जा रही है । तीस लाख आदिवासी समाज के छात्रों को स्कॉलरशिप मिल रही है । कांग्रेस का चरित्र ही दलित-वंचित और आदिवासी विरोधी हैं । कांग्रेस हमेशा एससी-एसटी आरक्षण खत्म करना चाहती है । आदिवासी समाज की शिकायत है उनका आरक्षण उनके वोट बैंक को दी जा रही है । बीजेपी और एनडीए एकमात्र विकल्प है । पीएम ने माटी-रोटी और बेटी को बचाने का संदेश पूरे झारखंड में फैलाने की अपील की ।