पटना : केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने दिल्ली में शुक्रवार को बैठक कर बीजेपी और चिराग पासवान को अपने तरीके से अल्टीमेटम दे दिया। उन्होने कहा कि अगर उचित सम्मान नहीं मिला तो पार्टी कोई भी निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र है।
पारस ने पार्टी के नेताओं के साथ बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि मीडिया के माध्यम से ऐसी जानकारी मिल रही है कि हमारी पार्टी को कोई तरजीह नहीं दी जा रही है, इससे हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं में भारी निराशा है। जबतक बीजेपी की ओर से विधिवत लिस्ट नहीं आ जाती है तबतक हमारा आग्रह है कि हमारे पार्टी के पांच सांसद है उस सीट पर फिर से विचार करें। घोषणा के बाद अगर उचित सम्मान नहीं मिला तो हमारी पार्टी कही भी जाने के लिए स्वतंत्र है। उन्होने कहा कि हाजीपुर सहित अपने पांच सांसदों की सीट पर उनकी पार्टी चुनाव लड़ेगी।
चिराग पासवान से जेपी नड्डा की मुलकात के बाद मीडिया में ऐसी खबरें चली कि पारस की पार्टी को एक भी सीट नहीं दिया जा रहा है, उनको राज्यसभा या राज्यपाल का ऑफर दिया गया है वही प्रिंस राज को बिहार कैबिनेट में शामिल होने का ऑफर दिया गया है। ऐसी खबरें मीडिया में आने के बाद पारस की पार्टी में टूट हो गई और पारस की पार्टी के दो सांसद वीणा देवी और महबूब अली कैसर ने चिराग पासवान से मुलाकात की और ये कहा गया कि ये दोनों चिराग पासवान की पार्टी की ओर से चुनाव लड़ेंगे। नवादा सांसद चंदन कुमार, प्रिंस राज और खुद पारस के एनडीए से चुनाव लड़ने पर संकट मंडराने लगा। इसके बाद पारस ने पार्टी के नेताओं के साथ शुक्रवार को बैठक की और कहा कि बीजेपी की अंतिम लिस्ट का इंतजार करेंगे और उसके बाद कोई निर्णय लेंगे।
पारस का BJP और चिराग को अल्टीमेटम, सम्मान नहीं मिला तो लेंगे बड़ा फैसला, हाजीपुर से ही लड़ेंगे चुनाव

Leave a Comment
Leave a Comment