रांची : इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी रांची से आ रही है जहां 5 सूत्री मांगों को लेकर पिछले 168 दिनों से अनिश्चतकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे राज्य स्तरीय पंचायत सचिवालय स्वयं सेवक संघ के सदस्यों पर पुलिस ने बल का प्रयोग किया।
दरअसल, विधानसभा सत्र के अंतिम दिन पंचायत सचिवालय संघ के सदस्य विधानसभा घेराव करने के लिए पुलिस घेरा तोड़कर आगे बढ़े तो उग्र हो रहे प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने उनपर लाठीचार्ज किया। पुलिसबल ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैंस के गोले और वॉटर कैनन का भी इस्तेमाल किया। इस झड़प में कई प्रदर्शनकारी घायल हुए।
पुलिस बैरिकेटिंग तोड़ने के बाद कुछ देर तक वहां मौजूद पुलिस बल और प्रदर्शनकारियों में नोंकझोंक और धक्का मुक्की हुई। इसी बीच अफरातफरी की स्थिति पैदा हो गई और पुलिस ने आंसू गैंस के गोले, वॉटर कैनन का इस्तेमाल करने के साथ लाठीचार्ज भी कर दिया।