पलामू: आईपीएस दंपत्ति रीष्मा रमेशन और अंजनी अंजन ने एक बार फिर से छठ महापर्व का अनुष्ठान किया है। पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने अपने सरकारी आवास पर इस महापर्व का अनुष्ठान किया है। एसपी ने छठ महापर्व के दूसरे दिन खरना का महाप्रसाद खुद ही तैयार किया।
Chhath puja : आज डूबते सूर्य को दिया जाएगा अर्ध्य, शुक्रवार को होगा महाव्रत का समापन
मूल रूप से केरल की रहने वाले रीष्मा रमेशन ने अपने आवास पर पहली बार छठ का पर्व किया है। रीष्मा के पति आईपीएस अधिकारी अंजनी अंजन एसीबी एसपी के रूप में तैनात है। एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि जब केरल में रहती थीं तो उन्हें छठ के बारे में अधिक जानकारी नहीं थी। शादी के बाद झारखंड कैडर ट्रांसफर हुआ. जिसके बाद छठ के बारे मे सुना। छठ को देखा तो काफी अच्छा लगा, दूसरे को छठ करता हुआ देख उनके मन में भी छठ करने की इच्छा हुई उसके बाद में लगातार तीसरी बार छठ व्रत कर रही हैं।