पलामू: मेदिनीनगर थाना क्षेत्र के हनुमान नगर में ठेकेदार के घर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई है और कार्बाइन से 15 राउंड गोली चलाई गई है। बताया जाता है कि इसके पीछे टेंडर को लेकर चला आ रहा है विवाद है। शनिवार रात हुई इस घटना के बाद रविवार दोपहर को थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस इस मामले को लेकर जांच कर रही है।
नेतहाट स्कूल में सीनियर छात्रों के रैगिंग से परेशान जूनियर छात्र ने पी लिया फिनाइल
बताया जा रहा है कि हनुमान नगर के रहने वाले और तरहसी थाना क्षेत्र के पसहर कसमार के मूल निवासी राघवेंद्र सिंह को उनके मोबाइल पर बैरिया के राकेश सिंह ने फोन पर धमकी दी। राकेश सिंह ने बातचीत के दौरान राघवेंद्र को डाले गए टेंडर को वापस लेने की धमकी दी और टेंडर न डालने की हिदायत दी। राघवेंद्र ने धमकी को नजरअंदाज करते हुए टेंडर वापस लेने से इंकार कर दिया। इसके तीन घंटे बाद, राकेश सिंह अपने दो अन्य साथियों के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर राघवेंद्र के हनुमान नगर स्थित घर पहुंचा। हमलावरों ने अपने चेहरे को कपड़े से ढक रखा था ताकि उनकी पहचान न हो सके। उन्होंने कार्बाइन से ठेकेदार के घर पर ताबड़तोड़ 15 राउंड गोलियां चलाईं, जो चार मंजिला भवन के तीसरे तल तक पहुंचीं।
कोल्हान में मंईयां सम्मान यात्रा के बाद कल्पना और दीपिका ने चाय बनाकर लोगों को पिलाई, कहा- हम किचन और रण दोनों संभालते है..
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने रविवार को दोपहर 3 बजे इस मामले में नामजद प्राथमिकी दर्ज की है। मामले की जांच की जा रही है और पुलिस हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर रही है। घटना के बाद हनुमान नगर में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि जिस तरह से खुलेआम ठेकेदार के घर पर फायरिंग की गई, उससे उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। वहीं, पुलिस ने लोगों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार किया जाएगा और इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा। यह पूरा मामला टेंडर विवाद से जुड़ा हुआ है, जिसमें राघवेंद्र सिंह और राकेश सिंह के बीच टेंडर डालने को लेकर मतभेद था। राकेश सिंह ने राघवेंद्र को टेंडर वापस लेने की धमकी दी थी, लेकिन राघवेंद्र के इनकार करने पर यह घटना घटी। पुलिस इस एंगल से भी मामले की जांच कर रही है और टेंडर से जुड़े अन्य पहलुओं को भी खंगाल रही है।फिलहाल, मामले की पूरी जांच चल रही है और पुलिस हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है।