लातेहार: राज्य के प्रतिष्ठित नेतरहाट आवासीय विद्यालय में रैगिंग का मामला सामने आया है। रविवार को स्कूल के क्लास-7 के छात्र ने रैगिंग और मारपीट से तंग आकर फिनाइल पी ली। इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने आनन फानन में छात्र को तत्काल स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
नेपाल में बाढ़ से अबतक की सबसे बड़ी तबाही, 112 से ज्यादा की मौत, उत्तर बिहार में भी हाहाकार
पीड़ित छात्र का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। इलाजरत छात्र ने पत्रकारों को बताया कि वो नेतरहाट स्कूल में क्लास-7 का विद्यार्थी है और क्लास-8 के दो छात्रों ने उसके साथ मारपीट करते रहे है। पीड़ित छात्र ने बताया कि उसने इसकी शिकायत अपने आश्रम के प्रभारी से भी की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। रविवार सुबह को भी उसके साथ मारपीट की गई, तंग आकर उसने सुबह बॉथरूम में रखे फिनाइल को पी लिया। पीड़ित छात्र ने बताया कि स्कूल के अंदर रैगिंग की घटनाएं होती रही है, उसके क्लास के दो छात्र को स्कूल छोड़कर चले गए। शिकायत के बाद भी स्कूल प्रबंधन कोई कार्रवाई नहीं करता।
BJP-AJSU गठबंधन में बात बनी, 11 सीटें सुदेश महतो को देने के लिए तैयार अमित शाह, एक दो दिनों में होगा ऐलान
स्कूल के प्रिंसिपल संतोष कुमार से जब स्कूल में रैगिंग को लेकर जानकार मांगी गई तो उन्होने ऐसे किसी भी घटना से इंकार किया। उन्होने कहा कि छात्र की तबीयत अचानक खराब हो जाने के कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले भी उस छात्र की तबीयत बिगड़ चुकी है।