औरंगाबाद : लोकसभा चुनाव के पहले चरण का चुनाव प्रचार बुधवार को खत्म हो रहा है। उससे पहले औरंगाबाद में आरजेडी उम्मीदवार अभय कुशवाहा (abhay kushwaha) के प्रधान चुनाव कार्यालय पर फ्लाइन स्क्वायड टीम ने छापेमारी की है। औरंगाबाद के एक होटल में चल रहे आरजेडी के कार्यालय में छापेमारी के दौरान 50 हजार कैश और चुनाव सामग्री को बरामद किया गया है।
छापेमारी के बाद आरजेडी कार्यकर्ताओं का हंगामा
छापेमारी की घटना के बाद आरजेडी के कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए है और इस छापेमारी को बीजेपी उम्मीदवार के पर की गई कार्रवाई कह रहे है। नगर थाना क्षेत्र स्थित आरजेडी के चुनाव कार्यालय पर चुनाव आयोग (election commission) के निर्देश के अनुसार छापेमारी की गई है। छापेमारी के दौरान थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह, एसडीपीओ संजय पांडेय सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। इधर आरजेडी कार्यालय पर हुए छापेमारी के बाद कार्यकर्ता हंगामा कर रहे है और इसे बीजेपी उम्मीदवार की साजिश बताते हुए इसे उनके हार की हताशा बता रहे है।
इधर सभा उधर छापेमारी
जिस वक्त औरंगाबाद में RJD के प्रचार कार्यालय में छापेमारी चल रही थी उस समय आरजेडी के स्टार प्रचारक तेजस्वी यादव अपने उम्मीदवार अभय कुशवाहा के समर्थन में सभा को संबोधित कर रहे थे। आरजेडी के ज्यादातर कार्यकर्ता सभा स्थल पर ही मौजूद थे। कार्यालय का कामकाज संभाल रहे कार्यकर्ता की कार्यालय में मौजूद थे। जब आरजेडी के कार्यकर्ताओं के बीच छापेमारी की खबर पहुंची तो वो वहां पहुंचे और जमकर बीजेपी उम्मीदवार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हंगामा किया।