रांचीः दिशोम गुरु शिबू सोरेन के जन्मदिवस पर रविवार को खेलगांव स्थित टाना भगत स्टेडियम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 5000 विद्यार्थियों के साथ सीधा संवाद करेंगे। वह गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के बारे में 10वीं और 12वीं कक्षा में अध्यनरत छात्र-छात्राओं से बातचीत करेंगे। इसमें रांची के 4000, खूंटी के 500 और रामगढ़ के 500 विद्यार्थी शामिल होंगे।खेलगांव स्थित टाना भगत स्टेडियम में इस कार्यक्रम का आयोजन होगा।
झारखंड के 9 जिलों में कड़ाके की ठंड का येलो अलर्ट, मैक्लुस्कीगंज में पारा 1.5 डिग्री सेल्सियस पहुंचा
राज्य परियोजना निदेशक शशि रंजन ने इससे संबंधित आदेश जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला शिक्षा अधीक्षक को दिया है। इसमें कहा गया है कि दोनों अधिकारी इस कार्य के लिए नोडल पदाधिकारी होंगे। वह इस कार्य के लिए विद्यालय से आयोजन स्थल पर बच्चों को सुरक्षित लाना और पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे। इसके लिए जिलास्तर पर बस की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। आयोजन स्थल विद्यार्थियों को लेकर शिक्षक दिन के 11 बजे तक उपस्थित हो जायेंगे। इस दौरान कुछ विद्यार्थियों को गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड भी दिया जायेगा।
हजारीबाग सदर CO आशुतोष कुमार पर 12 लाख रिश्वत मांगने का आरोप, भेजा गया लीगल नोटिस
गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना का दिया जायेगा लाभ
कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर रांची उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में गुरुवार को बैठक हुई। इसमें कार्यक्रम के सफल और सुव्यवस्थित आयोजन को लेकर विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गयी। उपायुक्त ने कहा कि कार्यक्रम के माध्यम से राज्य के 10वीं और 12वीं कक्षा में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत लाभ प्रदान किया जायेगा। यह योजना विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने की दिशा में राज्य सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है।




