डेस्कः नोएडा के सेक्टर 94 पर बड़ा हादसा हो गया है। यहां चरखा गोलचक्कर के पास तेज रफ्तार लैंबोर्गिनी कार चालक ने फुटपाथ पर बैठे दो मजदूरों को टक्कर मार दी है। दोनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में और कार को कब्जे में ले लिया है। घायलों के परिजनों की तरफ से अभी तक सेक्टर-126 थाने में शिकायत नहीं दी गई है। पुलिस शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया के विविध प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में लैंबोर्गिनी कार डिवाइडर पर चढ़ी नजर आ रही है। वहीं एक शख्स ड्राइवर से जाकर पूछता है क्या स्टंट दिखा रहे हो? कितने आदमी मरे हैं पता है। इस पर ड्राइवर पूछता है, कोई मर गया है इधर। हालांकि ‘लाइव दैनिक’ वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता।
पुलिस के मुताबिक सेक्टर 94 स्थित नवनिर्मित एमथ्रीएम प्रोजेक्ट के पास बाहर बने फुटपाथ पर चार श्रमिक बैठकर बात कर रहे थे। इसी दौरान श्मशान घाट की ओर से तेज रफ्तार लाल रंग की लैंबोर्गिनी कार एकाएक आई। कार ने डिवाइडर पर लगे पेड़ से टकराने के बाद अपनी चपेट में दो श्रमिकों को भी ले लिया। एक श्रमिक पास के नाले में गिर गया, जबकि दूसरा श्रमिक सड़क पर गिरकर घायल हो गया।
नोएडा के पोर्न स्टूडियो के अंदर लगे थे एडल्ट वेबकैम, 4 घंटे में शूट होती थी लड़कियों की ब्लू फिल्म
स्थानीय लोगों ने नाले में गिरे श्रमिक को बाहर निकाला। दोनों घायलों को स्थानीय लोगों ने ही नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया। कार चालक भागने की फिराक में था पर घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने उसे दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया। घायल मजदूरों की पहचान झारखंड निवासी रंभू और डीजैन रविदास के रूप में हुई है। दोनों के परिजनों को भी हादसे की जानकारी दे दी गई है। कार राजस्थान के अजमेर का रहने वाला 23 वर्षीय दीपक कुमार चला रहा था।
एमिटी यूनिवर्सिटी के पास M3M के प्रोजेक्ट के बाहर लैंबॉर्गिनी कार ने कई मजदूरो को रौंदा।तीन की हालत गंभीर #Noida @GreaterNoidaW #Accident #lamborghinislot pic.twitter.com/KjUK2I2ARl
— Arvind Uttam (@arvinduttam_ND) March 30, 2025
घटना का जो 51 सेकेंड का वीडियो वायरल हुआ है उसमें दिख रहा है कि हादसे के बाद कार डिवाइडर पर चढ़ी हुई है और ड्राइवर अंदर ही बैठा है। गेट खुलवाकर एक व्यक्ति ड्राइवर से कहता है कि उसे जानकारी है कि हादसे में कितने लोग मरे हैं। इसपर ड्राइवर पूछता है, कोई मर गया है इधर। इसके बाद कार ड्राइवर रेस के लिए एक्सीलेटर बढ़ाने की बात कबूल करता भी वीडियो में दिखा है।
पुलिस का कहना है कि दीपक गाड़ियों को खरीदने और बेचने के लिए बतौर ब्रोकर काम करता है। उसने एक व्यक्ति के लिए लैंबोर्गिनी खरीदनी थी। टेस्ट ड्राइव करते समय हादसा हुआ। पुलिस का दावा है कि कार ड्राइवर ने पूछताछ के दौरान बताया कि अचानक से गाड़ी अनियंत्रित हो गई और मजदूरों को टक्कर मार दी। जिस कार से हादसा हुआ है भारत में उसकी कीमत चार करोड़ रुपये से नौ करोड़ रुपये तक है।
26 मई 2025 को सेक्टर 53 में गिझौर गांव के पास दूध खरीदने के लिए सड़क पार करते समय एक 64 वर्षीय व्यक्ति को तेज रफ्तार ऑडी ने टक्कर मार दी थी। हादसे में बुजुर्ग की मौत हो गई थी। वहीं 12 अगस्त को नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर एमिटी यूनिवर्सिटी के पास एक तेज रफ्तार कार खंभे से टकरा गई थी, जिससे तीन यात्रियों की मौत हो गई थी। नौ जनवरी को सुबह करीब 6 बजे बिसरख थाना क्षेत्र में स्टेलर जीवन सोसाइटी के पास लग्जरी कार की टक्कर से एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया।