पटना : शुक्रवार सुबह अचानक लालू यादव और तेजस्वी यादव ने एक अणे मार्ग जाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। तीनों नेताओं के बीच आधे घंटे से ज्यादा समय तक बातचीत हुई। मुख्यमंत्री से मुलाकात को लेकर तेजस्वी यादव ने मीडिया के सामने आकर सफाई देते हुए कहा कि वो राज्य के मुख्यमंत्री है, हम उपमुख्यमंत्री है सरकार के कामकाज को लेकर बातचीत करनी होती है, मीडिया को किस बात की तकलीफ होती है। एक एक करके जो वादे किये थे सब पूरा कर रहे है।
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि मजबूती के साथ हम लोग जनता के लिए काम कर रहे है, हम लोगों को मिलना जुलना रहता है। बिहार में सत्ता परिवर्तन के अटकलों पर तेजस्वी ने कहा कि आप लोगों को जो सही लगता है चलाईये। अफसोस होता है आप लोगों पर जो मन है चलाईये, बार बार सफाई देने की जरूरत नहीं है। भाजपा का बिहार में सुपड़ा साफ होना तय है। जब से महागठबंधन की सरकार बनी है बीजेपी एजेंडा चला रही है और आप लोग साथ दे रहे है।
तेजस्वी ने आगे सीट शेयरिंग के सवाल पर कहा कि बीजेपी कितने सीटों पर बिहार में चुनाव लड़ेगी, एनडीए में क्या सीट शेयरिंग हो चुकी है आप लोग पूछते क्यों नहीं है आप लोगों की चिंता इस तरफ ही क्यों रहती है। हम सब लोग सम्मानजनक सीट पर लड़ेंगे, जहां जेडीयू लड़ेगा समझिए कि आरजेडी लड़ रही है, हम सबलोग एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे, महागठबंधन एक है।
तेजस्वी यादव ने मीडिया को नीतीश के लिए बीजेपी के ऑफर वाले सवाल पर कहा कि बीजेपी ने क्या ऑफर दिया है आप ही बताईये, अमित शाह ने आपसे पूछकर दरवाजा खोला है क्या। आप लोग अलग अलग विषय पर चलाते रहिये व्यू पाते रहिये। सरकार को लेकर कोई चिंता की बात नहीं है।