पटनाः बिहार में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार की सरकार ने बड़ा एलान किया है। नीतीश सरकार ने जनहित से जुड़ा एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए सामाजिक पेंशन योजना के तहत मिलने वाली मासिक राशि में बढ़ोतरी कर दी है।
विश्व योग दिवस पर पटना में लूटा-मारी… देखिए किस तरह योगा मैट की मची लूट
बिहार सरकार ने बुजुर्ग, दिव्यांग और विधवा महिलाओं की मासिक पेंशन राशि को 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपया कर दिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर इस बात की घोषणा करते हुए पोस्ट किया है कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत सभी वृद्धजनों, दिव्यांगजनों और विधवा महिलाओं को अब हर महीने 400 रु॰ की जगह 1100 रु॰ पेंशन मिलेगी। सभी लाभार्थियों को जुलाई महीने से पेंशन बढ़ी हुई दर पर मिलेगी। सभी लाभार्थियों के खाते में यह राशि महीने की 10 तारीख को भेजना सुनिश्चित किया जाएगा। इससे 1 करोड़ 9 लाख 69 हजार 255 लाभार्थियों को काफी मदद मिलेगी। वृद्धजन समाज का अनमोल हिस्सा हैं और उनका सम्मानजनक जीवन-यापन सुनिश्चित करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। राज्य सरकार इस दिशा में निरंतर प्रयत्नशील रहेगी।
मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत सभी वृद्धजनों, दिव्यांगजनों और विधवा महिलाओं को अब हर महीने 400 रु॰ की जगह 1100 रु॰ पेंशन मिलेगी। सभी लाभार्थियों को जुलाई महीने से पेंशन बढ़ी हुई दर पर मिलेगी। सभी लाभार्थियों के खाते में यह राशि महीने की 10…
— Nitish Kumar (@NitishKumar) June 21, 2025
जसीडीह के पास जयनगर-राऊरकेला एक्सप्रेस के एसी कोच में लूट, चिल्लाते रहे यात्री नहीं आई जीआरपी
बिहार में अभी महिलाओं को नगद राशि नहीं दी जाती है। विभिन्न योजनाओं के तहत महिलाओं को मदद पहुंचाई जा रही है, लेकिन तेजस्वी यादव ने महिलाओं को 2500 रुपए हर महीने सरकार बनने पर देने की घोषणा की है। ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं, क्योंकि विधानसभा चुनाव में 4 महीने ही बचे हैं।








