पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार राजनीति से दूरी बनाये रखते है इस बीच नीतीश कुमार के राजनीतिक वारिस को लेकर कई अटकलें लगाई गई। उनके बेटे निशांत के राजनीति में आने के भी कयास लगाये गए। मीडिया से दूरी बनाये रखने वाले निशांत इस बीच बाजार में घुमते नजर आये तो उनसे राजनीति में इंट्री को लेकर सवाल पूछे गए।
लालू यादव के करीबी सुनील सिंह की विधानपरिषद की सदस्यता रद्द, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सदन में की थी मिमिक्री
पटना के एक दुकान में शॉपिंग कर रहे निशांत से जब मीडिया ने पूछा कि क्या वो राजनीति में आएंगे तो उन्होने कहा कि वह आध्यात्म की राह पर चल रहे है और हरे रामा, हरे कृष्णा सुनते है, इसी के लिए स्पीकर खरीदने आये है। उन्होने कहा कि मै मोबाइल में हरे रामा हरे कृष्णा सुनता हूं उसमें आवाज सही नहीं आती है, इसलिए स्पीकर खरीदने आया हूं ताकि अच्छा से सुन सकूं।
पटना में शारीरिक शिक्षकों पर लाठीचार्ज, पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
निशांत ने राजनीति में आने के सवाल पर कहा कि वो आध्यात्म की राह पर चल रहे है। वह कभी भी अपने पिता की तरह राजनीति में नहीं आएंगे, बल्कि आजीवन अपना जीवन आध्यात्म की ओर समर्पित करेंगे। निशांत राजनीतिक कार्यक्रम और सोशल मीडिया से दूर रहते है। वो अपने पिता के एकलौते संतान है। निशंात अपने पिता की तरह ही इंजीनियर है, वे बीआईटी मेसरा से ग्रेजुएट है। नीतीश कुमार के बेटे ही नहीं उनका पूरा परिवार राजनीति से दूर रहता है।