दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग के गवर्निंग काउंसिल की बैठक शुरू हो गई है। राष्ट्रपति भवन के कल्चरल सेंटर में बैठक हो रही है,जिसका थीम है विकसित भारत 2047। इस बैठक का इंडिया गठबंधन के दलों ने बॉयकॉट किया है। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी इस बैठक में शामिल नहीं हुए है। हालांकि ममता बनर्जी इस बैठक हुई है। लेकिन उन्होने बैठक से पहले बड़ी मांग कर दी है। ममता ने नीति आयोग को लेकर सवाल उठा दिया है उन्होने कहा है कि इसे बंद कर फिर से योजना आयोग लाया जाए।
विपक्ष के दलों में भेदभाव का आरोप लगाकर इस बैठक का बहिष्कार किया है। इस बैठक में झारखंड के मुख्यमंत्री शामिल नहीं हुए लेकिन मुख्य सचिव एल खियांग्ते शामिल हुए। झारखंड सरकार की ओर से इस बैठक में खनन कंपनियों पर बकाया लगभग 1.32 करोड़ की मांग दोहराई जाएगी। इस बैठक में तमिलनाडू के मुख्यमंत्री एके स्टालिन, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और पुडुचेरी के मुख्यमंत्री एन रंगासामी शामिल नहीं हुए।
बैठक के दौरान राज्य सरकार की ओर से नीति आयोग को एक रिपोर्ट सौंपी जाएगी। इस रिपोर्ट के साथ केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से संचालित योजना पर चर्चा होगी। बैठक में 2047 तक 30 ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी, विकसित राष्ट्र में राज्यों की भूमिका, पेयजल-बिजली, स्वास्थ्य, स्कूली शिक्षा, देश-राज्यों के विकास का रोडमैप, केंद्र-राज्य सरकारों में सहयोग और डिजिटलीकरण जैसे विषयों पर चर्चा होगी।
नीति आयोग की 9वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक में हिस्सा लेने के लिए महाराष्ट्र सदन से रवाना होने से पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, ” आज नीति आयोग के बैठक में विकसित भारत 2047 के विषय पर पीएम मोदी की अध्यक्षता में चर्चा होगी। महाराष्ट्र के विकास पर भी चर्चा होगी, केंद्र सरकार के सहयोग के बारे में और पीएम मोदी ने 2047 में विकसित भारत बनाने का जो संकल्प लिया है उसको पूरा करने के लिए हमारा राज्य काम कर रहा है….हमारे बजट में कई कल्याणकारी याजनाएं हैं।”
नीति आयोग की 9वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक में शामिल होने के लिए मध्य प्रदेश भवन से रवाना होने के पहले मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा, ”आज प्रधानमंत्री के नेतृत्व में नीति आयोग की बैठक होने जा रही है, मैं इसमें शामिल होने जा रहा हूं और जैसा कि हमने देखा है कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जिस प्रकार से पूरे देश पर ध्यान दिया जा रहा है, दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ा है। मध्य प्रदेश भी आगे बढ़ना चाहता है, इसी वजह से मैं प्रदेश की ओर से इस बैठक में शामिल हो रहा हूं… हमें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सभी काम सफलता की ओर आगे बढ़ेंगे।”
नीति आयोग की बैठक पर राजद नेता मनोज कुमार झा ने कहा, “..नीति आयोग क्या है? एक शैक्षणिक अभ्यास के लिए पीएम मोदी ने एक बॉडी बना दी। इन्हें योजना आयोग से क्या दिक्कत थी ? सिर्फ इसलिए दिक्कत हुई क्योंकि ये नेहरू के जमाने से था। तो नेहरू के जमाने की तो बहुत सी चीज़े हैं। संसदीय लोकतंत्र नेहरू के कल्पना के बगैर नहीं चलेगी। गणितीय शब्द से सच्चाई नहीं बदलती। हकीकत तब बदलेगी जब आप पहल कदमिया क्या ठोस लेते हैं और वहां मैं नीति आयोग को फेल मानता हूं। तो जाहिर तौर पर आपको रिवाइव करना चाहिए..”