डेस्क: टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले भारत के नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल हासिल किया। पाकिस्तान के अरशद नदीम ने फाइनल में 92.97 मीटर थ्रो के साथ पुरूषों के भाला फेंक स्पर्धा में रिकार्ड तोड़कर ओलंपिक इतिहास में अपना नाम दर्ज किया। पहले राउंड में नदीम का फाउल हुआ, इसके बाद दूसरे राउंड में नदीम ने 92.97 मीटर थ्रो के साथ रिकार्ड बना दिया।
Indian Hockey Team का पेरिस में कमाल, लगातार दो ओलंपिक में मेडल, स्पेन को हराकर जीता कांस्य पदक
वही दूसरी ओर भारत के नीरज चोपड़ा ने 89.45 मीटर थ्रो फेंक कर दूसरा स्थान हासिल किया। शुरूआत से ही ये मैच भारत बनाम पाकिस्तान होता दिख क्योकि दूसरे राउंड में नदीम पहले और नीरज दूसरे नंबर पर रहे। इस तरह नीरज और नदीम में कांटे की टक्कर होती रही। 26 साल के नीरज ने पेरिस ओलंपिक में अपने 6 में से 5 प्रयास फाउल किए थे. मगर उन्होंने अपना दूसरा ही थ्रो 89.45 मीटर का किया था और इसी ने उन्हें सिल्वर मेडल दिला दिया।