रांची: जमशेदपुर पूर्वी सीट से विधायक और पूर्व मंत्री सरयू राय की मुश्किलें मैनहर्ट कंपनी ने बढ़ा दिया है। कंपनी ने सरयू राय पर 100 करोड़ रूपये के मानहानि का आरोप लगाते हुए रांची सिविल कोर्ट में मुकदमा दर्ज किया है। दाखिल आवेदन में कहा गया है कि सरयू राय के कारण मेसर्स मैनहर्ट सिंगापुर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को विवादित बनाते हुए बार-बार मुद्दा उठाते रहे हैं। इससे कंपनी की छवि खराब हो रही है।
झारखंड मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना के आवेदन रफ्तार से सीएम हेमंत सोरेन नाराज
दरअसल, रांची में 2005-06 में सीवरेज-ड्रेनेज के लिए मैनहर्ट कंपनी को जिम्मेदारी दी गई थी लेकिन काम पूरा नहीं हुआ इसकी जांच कराने की मांग सरयू राय ने की। मामला एसीबी और कोर्ट तक पहुंचा लेकिन कंपनी के खिलाफ कोई एक्शन नहीं हुआ। कोर्ट ने मामले को खारिज करते हुए सरयू राय को इस मामले में किसी थाने में कंप्लेन करने की सलाह दी, इसके बाद सरयू राय ने रांची के थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। वही दूसरी ओर अब मैनहर्ट कंपनी ने सरयू राय की घेराबंदी शुरू कर दी है। कंपनी ने कहा है कि तत्कालीन सरकार ने सरयू राय के मुताबिक निर्णय नहीं लिया तो मामले को विवादित करते रहे। उन्होंने इस मुद्दे पर किताब लिखकर भी कंपनी की मानहानि की है। इसलिए उनपर केस चलाया जाए। कंपनी ने दावा किया है कि रांची में वर्ष 2005-06 में सीवरेज-ड्रेनेज के कंसल्टेंसी के संबंध में प्रारंभ से लेकर अंत कर सारे निर्णय कैबिनेट या सक्षम स्तर से लिए गए हैं।