रांची : खेल निदेशालय के समारोह में तीरंदाजों ने खेल मंत्री हफीजुल हसन से निम्म दर्जे का खेल सामग्री लेने से इंकार कर दिया। खिलाड़ियों के अचानक किट लेने से इंकार करने के बाद समारोह में शर्मिंदगी वाली स्थिति बन गई। खेल मंत्री के आश्वासन के बाद तीरंदाजों ने किट को स्वीकार किया।
दरअसल, प्रोजेक्ट भवन में आवासीय खेल प्रशिक्षण सेंटर के नवनियुक्त प्रशिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देने के लिए समारोह आयोजित किया गया था। इसमें 14 प्रशिक्षकों को नियुक्ति पत्र भी दिया गया। कार्यक्रम में सात खेलों के 21 खिलाड़ियों व प्रशिक्षकों के बीच किट का वितरण किया गया।
खेल उपकरण लेने वालों में तीरंदाजी के भी चार खिलाड़ी शामिल थे। जब उन्हे तीर-धनुष पकड़ाया गया तो उन्होने खेल मंत्री हफीजुल हसन के सामने ही लेने से इंकार कर दिया। खिलाड़ियों ने कहा कि यह धनुष बिगनर्स का है, हम लोग अब नेशनल इंटरनेशनल स्तर के खिलाड़ी है, यह हमारे लिए ठीक नहीं। बड़े प्रतियोगिता को इससे नहीं खेला जा सकता।
तीरंदाजों के धनुष लेने के बाद बने असहज स्थिति को लेकर खेल निदेशक ने सफाई देते हुए कहा कि इन खिलाड़ियों को जो धनुष दिया गया है वो अभी सांकेतिक रूप से दिया गया है बेहतर खेल उपकरण इन्हे जल्द उपलब्ध कराया जाएगा।
निम्न दर्जे का धनुष लेने से तीरंदाजों ने खेल मंत्री के सामने किया इंकार, निदेशक ने कहा-बाद में देंगे बेहतर खेल उपकरण

Leave a Comment
Leave a Comment