डेस्क: शुक्रवार सुबह नेपाल में बड़ा हादसा हुआ है। लगातार हो रही बारिश से हुए भूस्खलन की वजह से यात्रियों से भरी दो बस त्रिशूली नदी में बह गई है। दोनों बसों में करीब पांच दर्जन यात्री सवार थे। दोनों बसों में सवार यात्रियों की खोज के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है लेकिन बारिश की वजह से उसमें परेशानियां आ रही है।इस हादसे में सात भारतीय की मौत हो गई है।
हवा में टकराने से बाल-बाल बचे 2 विमान, 159 लोगों की बच गई जान; WATCH VIDEO
राजधानी काठमांडू से जा रही एंजेल बस और गणपति डिलक्स सुबह करीब साढ़े तीन बजे के आसपास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पुलिस अधीक्षक भावेश रिमल के अनुसार एक बस में 24 यात्री सवार थे तो दूसरे बस में 41 लोग यात्रा कर रहे थे। गणपति डिलक्स में सवार तीन यात्री बस से कूदने में सफल रहे।
अंशुमान सिंह की पत्नी कीर्ति चक्र लेकर चली गई मायके, शहीद के माता-पिता ने लगाए आरोप
नेपाल में हुए इस हादसे को लेकर वहां के प्रधानमंत्री पुष्प कुमार दहल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अपनी बाते रखते हुए लिखा है कि “नारायणगढ़-मुग्लिन सड़क खंड पर भूस्खलन में बस के बह जाने से लगभग पांच दर्जन यात्रियों के लापता होने की रिपोर्ट और देश के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ और भूस्खलन के कारण संपत्तियों के नुकसान से मैं बहुत दुखी हूं। मैं गृह प्रशासन सहित सरकार की सभी एजेंसियों को यात्रियों की खोज और प्रभावी बचाव के निर्देश देता हूं।”