लोहरदगाः नेहा महतो ने लोहरदगा के किस्को प्रखंड में पदयात्रा के दौरान कहा कि इस जिले में प्रचुर मात्रा में बॉक्साइट है, लेकिन इसे यहां की फैक्ट्री में नहीं बल्कि बाहर भेजा जाता है। उन्होंने कहा कि अगर बॉक्साइट आधारित फैक्ट्री यहीं स्थापित होती, तो यहां के लोगों को रोजगार मिलता और उन्हें अन्य राज्यों में पलायन नहीं करना पड़ता। उन्होंने वर्तमान सरकार और स्थानीय प्रतिनिधियों पर आरोप लगाया कि वे केवल अपने लाभ के लिए काम करते हैं और जनता की समस्याओं से उन्हें कोई सरोकार नहीं है।
एनडीए प्रत्याशी नीरू शांति भगत ने भी अपनी बात रखते हुए कहा कि उनके पति और पूर्व विधायक स्वर्गीय कमल किशोर भगत ने क्षेत्र के विकास के लिए कई योजनाएं बनाई थीं, लेकिन राजनीतिक षड्यंत्र के कारण उनका कार्य अधूरा रह गया। उन्होंने वादा किया कि वे इन अधूरे कार्यों को पूरा करेंगी, बस जनता का आशीर्वाद चाहिए।
इस मौके पर आजसू पार्टी के किस्को प्रखंड अध्यक्ष शनिचरवा किसान ने हिंडाल्को कंपनी पर आरोप लगाया कि यह आदिवासियों की जमीन का गलत इस्तेमाल कर रही है और उचित मुआवजा तक नहीं देती। उन्होंने कहा कि यदि अन्य कंपनी होती तो क्षेत्र में अस्पताल, पार्क, बिजली, पानी, और शिक्षा की व्यवस्था करती, लेकिन हिंडाल्को केवल आदिवासियों का शोषण कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि हिंडाल्को ने बगडू में एक पार्क बनाया है, लेकिन वहां स्थानीय आदिवासियों को एंट्री नहीं दी जाती, केवल वीआईपी लोगों को ही प्रवेश मिलता है।
पदयात्रा में केंद्रीय महासचिव अंजू देवी, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष शाहिद अंसारी, राजू गुप्ता, अनीता साहू, और विलियम कुजूर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए, जो एनडीए की सरकार लाने और नीरू शांति भगत को विधानसभा भेजने के संकल्प के साथ पदयात्रा में शामिल हुए।