Paris Olympic में मंगलवार का दिन बेहतरीन रहा । 50 किलोग्राम के फ्री स्टाइल कुश्ती में विनेश फोगाट ने क्यूबा की खिलाड़ी को हरा फ़ाइनल में पहुंच गई है । इससे पहले उन्होंने यूक्रेन को सेमीफ़ाइनल और क्वार्टर फाइनल में जापान को हराया था । विदेश फोगाट ने एक ही दिन में तीनों मुक़ाबले जीते।
Glory is for those who endear and dare! 💪
Vinesh Phogat is on her way to the wrestling finals of #Paris2024! 😍
Keep watching the Olympic action LIVE on #Sports18 & stream for FREE on #JioCinema👈#OlympicsonJioCinema #OlympicsonSports18 #Olympics #Wrestling #VineshPhogat pic.twitter.com/paVvSFfOEm
— JioCinema (@JioCinema) August 6, 2024
इस जीत के साथ विनेश फोगाट गोल्ड मेडल के फ़ाइनल में पहुँचने वाली पहली भारतीय महिला बन गई। ग़ौरतलब है कि विनेश फोगाट ने जंतर मंतर पर अपने साथी खिलाड़ियों के लिए धरना प्रदर्शन में भी शामिल हुई थी उस वक़्त उनकी काफ़ी आलोचना की गई थी।
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन ने विदेश फोगाट क्योंकि पर बधाइयां दी है हेमंत ने सोशल मीडिया पर लिखा कि “
बाधाओं से लड़ीं, आलोचनाओं को हराया। कई बार गिरीं, कई बार टूटीं, लेकिन हार नहीं मानी। सरकार ने हर कदम उसके जज्बे को तोड़ना चाहा पर वे लड़ीं। हर चुनौती ने उन्हें और मजबूत बनाया।
पेरिस में तीन दिग्गजों को पछाड़कर साबित किया – हौसला हो तो कुछ भी मुमकिन है। एक चैंपियन की जीत, करोड़ों बेटियों की प्रेरणा का नाम है विनेश।
हमें पूरी उम्मीद है कि आप सोना ले कर लौटेंगी।
जोहार है आपको 🙏🏿🙏🏿”
कल्पना सोरेन ने भी विनेश फोगाट के लिए बधाई संदेश देते हुए उनके हौसले और जज़्बे की तारीफ़ की। गांडेय की विधायक ने लिखा कि “जिन्होंने उन पर संदेह किया, उनकी क्षमताओं पर सवाल उठाए, उनके आत्म-विश्वास को तोड़ना चाहा – आज वही उनकी तारीफ के पुल बांध रहे हैं। विनेश ने साबित किया – असली जवाब मैदान में दिया जाता है।तीन दिग्गज पहलवानों को हराकर विनेश ने न सिर्फ पदक जीता, बल्कि लाखों लड़कियों के लिए सपने देखने का हौसला भी जगाया।”
यह जीत सिर्फ उनकी नहीं, हर उस लड़की की है जो अपने सपनों
History scripted
Congratulate @Phogat_Vinesh on becoming the first Indian female wrestler to reach the final at the #Olympics. She has shown remarkable grit and determination in all three matches today against tough opponents. Wish her all the best for gold.#ParisOlympics2024 pic.twitter.com/HkkKVk6UPI
— Naveen Patnaik (@Naveen_Odisha) August 6, 2024
इससे नीरज चोपड़ा क्वालिफिकेशन राउंड में अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा के फाइनल में पहुंच गए। उन्होंने फाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए अपने पहले प्रयास में 89.34 मीटर की दूरी फेंकी। वह 8 अगस्त को रात 11:55 बजे IST पर फाइनल में प्रतिस्पर्धा करेंगे।
Vinesh Phogat in control💪
The 🇮🇳 WRESTLER is closing on a semi-final spot in #Paris2024!#Cheer4Bharat & watch the Olympics LIVE on #Sports18 & stream FREE on #JioCinema📲#OlympicsonJioCinema #OlympicsonSports18 #JioCinemaSports #Wrestling #Olympics pic.twitter.com/mNajPsKh2V
— JioCinema (@JioCinema) August 6, 2024
8️⃣9️⃣.3️⃣4️⃣🚀
ONE THROW IS ALL IT TAKES FOR THE CHAMP! #NeerajChopra qualifies for the Javelin final in style 😎
watch the athlete in action, LIVE NOW on #Sports18 & stream FREE on #JioCinema📲#OlympicsonJioCinema #OlympicsonSports18 #JioCinemaSports #Javelin #Olympics pic.twitter.com/sNK0ry3Bnc
— JioCinema (@JioCinema) August 6, 2024
विनेश फोगाट ने भी जापान को हरा कुश्ती के क्ववार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं
WHAT HAVE YOU DONE VINESH!!!
Vinesh Phogat has defeated the Tokyo Olympics GOLD medalisthttps://t.co/IPYAM2ifqx#OlympicsonJioCinema #OlympicsonSports18 #JioCinemaSports #Wrestling #Olympics pic.twitter.com/RcnydCE3mk
— JioCinema (@JioCinema) August 6, 2024