हजारीबाग: मंगलवार की रात मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के लाखे के पास नर्सिंग होम संचालक परशुराम प्रसाद उर्फ पीआर प्रसाद की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है।
हजारीबाग में बड़ा हादसाः पाइपलाइन हुए ब्लास्ट में एक मजदूर की मौत, 6 से ज्यादा गंभीर रूप से घायल
बताया जा रहा है कि चतरा के पत्थलगड़ा नंदगांव के रहने वाले परशुराम प्रसाद विष्णुगढ़ में नर्सिंग होम चलाते थे। वो अपने घर से हजारीबाग आ रहे थे तभी पीछा करते हुए अपराधियों ने लाखे में गोली मार दी। स्थानीय लोगों ने घायल अवस्था में उन्हे अस्पताल पहुंचाया लेकिन तबतक देर हो चुकी थी और अस्पताल में मौजूद डॉक्टर ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।