रांची: दिल्ली से आई सीबीआई की टीम ने एनसीएल में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर सीएमडी के आप्त सचिव सह मैनेजर सेक्रेटेरियट सूबेदार ओझा के घर से 3.85 करोड़ रूपये कैश बरामद किया गया है। साथ ही विभागीय डीएसपी ज्वॉय जोसेफ डामेल (CBI) सहित कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों को जबलपुर कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आगे की पूछताछ के लिए उन्हे 24 अगस्त तक रिमांड पर भेज दिया है।
ऑपरेशन ‘लोटस’ फेल! चंपाई सोरेन आज लौटेंगे रांची, लोबिन हेंब्रम अस्पताल में भर्ती
पहले दिन की छापेमारी के दौरान मिली सूचनाओं के आधार पर सीबीआई ने एनसीएल के पूर्व सीएमडी भोला सिंह सहित छह लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। भोला सिंह के रांची स्थित आवास पर रविवार को छापेमारी की गई थी। जबकि एनसीएल के चीफ विजलेंस ऑफिसर सहित चार अन्य के ठिकानों में छापेमारी जारी है। सीबीआई ने अपने आंतरिक विजलेंस से मिली सूचना के आधार पर नाईन कोल फील्ड लिमिटेड (NCL सिंगरौली) में जारी भ्रष्टाचार के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की थी। इसमें एनसीएन के सीएमडी के आप्त सचिव सूबेदार ओझा, मेसर्स संगम इंजीनियरिंग के निदेशक रविशंकर सिंह और उनके सहयोगी देवेश सिंह, सेवानिवृत लेफ्टिनेंट कर्नल बसंत कुमार व सीबीआई डीएसपी ज्वॉय जोसेफ डामेल को नामजद अभियुक्त बनाया गया था। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद सीबीआई ने नामजद अभियुक्तों के जबलपुर, नोएडा और सिंगरौली स्थिति ठिकानों पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान सीएमडी के आप्त सचिव सूबेदार ओझा के घर से 3.85 करोड़ रूपये नकद जब्त किये गये। यह रकम एनसीएल में जारी भ्रष्टाचार के सहारे जुटाई गई थी। इसमें कई लोगों की हिस्सेदारी की सूचना है। सीबीआई ने अपने ही डीएसपी ज्वाय जोसेफ को 5 लाख रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया, जबकि रविशंकर के सहयोगी देवेश सिंह को भी सीबीआई डीएसपी को घूस देते समय गिरफ्तार किया गया।