बिहार में शिक्षा विभाग के पास कन्या उत्थान योजना की राशि देने के लिए फंड नहीं है। इस कारण राज्य की लगभग दो लाख छात्राओं के 50-50 हजार रुपये फंस गए हैं। इन्होंने इस योजना के तहत आवेदन किया हुआ है। बता दें कि पहले सरकार द्वारा स्नातक पास छात्राओं को 25 हजार रुपये दिए जाते थे। अप्रैल 2021 में इस राशि को बढ़ाकर 50 हजार कर दिया गया था।
शिक्षा विभाग के पोर्टल पर इन छात्राओं के आवेदन को रेडी फॉर पेमेंट के तौर पर दिखाया जा रहा है। हालांकि, जब छात्राएं अपने रजिस्ट्रेशन नंबर से स्टेटस चेक कर रही हैं, तो उसमें लिखा आ रहा है कि सब्जेक्ट टू अवेलेबिलिटी ऑफ फंड यानी फंड आने पर ही राशि दी जाएगी।
NCL सीएमडी के आप्त सचिव के घर से 3.85 करोड़ कैश बरामद, घूस लेते CBI डीएसपी गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर के बीआर अंबेडकर यूनिवर्सिटी के डीएसडब्लूय प्रोफेसर आलोक प्रताप ने कहा कि इस बारे में जानकारी लेकर निदेशालय से पत्राचार किया जाएगा। सबसे अधिक लनामिवी की छात्राओं की कन्या उत्थान राशि लंबित है। यहां करीब 29 हजार छात्राओं को राशि नहीं मिली है। बीआरएबीयू में 8524 छात्राओं की राशि अटकी हुई है। पैसा नहीं मिलने से छात्राएं कॉलेज से लेकर यूनिवर्सिटी तक के चक्कर काट रही हैं। हर तरफ से सिर्फ आश्वासन मिल रहा है।
बिहार यूनिवर्सिटी में बीते 6 महीने से 15 हजार छात्राओं की राशि लंबित थी। शिक्षा विभाग ने 6500 छात्रां का भुगतान किया है। कई छात्राओं की शादी मुजफ्फरपुर से बाहर हो गई है। राशि का पता करने उन्हें काफी दूर से यूनिवर्सिटी आना पड़ता है। राशि नहीं मिलने से उनकी आगे की पढ़ाई भी अटकी हुई है।
दूसरी ओर, कन्या उत्थान योजना के लिए नए आवेदन भी अभी पोर्टल पर नहीं खुले हैं। बिहार विश्वविद्यालय की तरफ से शिक्षा विभाग को पोर्टल खोलने के लिए पत्र भी भेजा गया है। विभाग से आवेदन शुरू करने का पत्र भी आया था। मगर अभी पोर्टल नहीं खुल पाया है।
नहीं मिला कोई ऑफर, रिटायरमेंट भी ले सकता हूं; अटकलों के बीच बोले चंपाई सोरेन