रामगढ़ : पतरातू में नया साल घूमने निकली नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 4 आरोपी अब भी फरार है। एसडीपीओ पतरातू ने बताया कि अपने साथ हुई घटना से नाबालिग बुरी तरह सहमी हुई है इसलिए ठीक से बोल नहीं पा रही है। पुलिस ने इस मामले में एक को गिरफ्तार कर लिया है। नाबालिग के शिकायत पर पॉक्सो एक्ट और एससीएसटी एक्ट के तहत 5 आरोपियों पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है।
सोमवार शाम को नये साल के मौके पर पतरातू डैम घूमकर घर लौट रही दो नाबालिग बच्ची को आर्किड स्कूल के पास सुनसान और अंधेरे रास्ते पर उठा लिया। दो नाबालिग में से एक बच्ची उन दरिंदों के चंगुल से भागने में सफल रही और मोहल्ला पहुंचकर शोर मचाने लगी। मोहल्ले वाले इकट्ठे हुए और जंगल में दुष्कर्म करने वाले 5 में से एक लड़के नीतीश कुमार को धारा खटाल के पास पकड़ लिया और पतरातू पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि 4 अन्य वहां से भागने में सफल हुए।
घटना के बाद पीड़ित बच्ची का परिवार और भुइंया समाज के लोग पतारातू थाने में जमा हो गए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग और उन्हे कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग करने लगे। पतरातू सर्किल के एसडीपीओ ने कहा है कि पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई कर रही है, बच्ची अभी ज्यादा बोलने की स्थिति में नहीं है, जब वो थोड़ा बेहतर होगी तो उसके बयान के आधार और गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के आधार पर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी होगी और पॉक्सो एक्ट के आधार पर कार्रवाई होगी और उन्हे सजा दिलाई जाएगी।