रांची : झारखंड में राजनीतिक हलचल और बढ़े राजनीतिक तापमान के बीच मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने पिता और झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष शिबू सोरेन और मां रूपी सोरेन से घर जाकर मुलाकात की। नये साल के मौके पर उन दोनों से मुख्यमंत्री ने आर्शीवाद लिया।
अपने माता-पिता से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि नववर्ष के अवसर पर आदरणीय बाबा दिशोम गुरुजी और माँ से आशीर्वाद लिया। आदरणीय बाबा और माँ के संघर्ष मुझे राज्यवासियों के लिए दिन-रात मेहनत कर उन्हें हक-अधिकार दिलाने की प्रेरणा देते रहते हैं। राज्यवासियों के खुशहाल भविष्य के लिए युवा झारखण्ड की जड़ों को हमें साथ मिलकर सशक्त करना है। नववर्ष के अवसर पर सभी को पुनः अनेक-अनेक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार।