गिरिडीह: पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन इन दिनों गिरिडीह में डेरा जमाये हुई है। गांडेय विधानसभा से उम्मीदवार कल्पना अपने क्षेत्र में घुम घुम लोगों से मिल रही है और अपने और अपनी पार्टी के लिए वोट मांग रही है।
गिरिडीह दौरे पर रह रही कल्पना सोरेन ने मंगलवार को नवरात्रि के मौके पर गांधी चौक स्थित छोटकी दुर्गा मंदिर में मां दुर्गा की पूजा अर्चना की। वही रामनवमी से एक दिन पहले बड़ा चौक स्थित रामजानकी मंदिर में भी जाकर पूजा की। इसके बाद वो बेंगाबाद के लिए रवाना हो गई। इस दौरान उनके साथ जेएमएम विधायक सुदिव्य कुमार सोनू भी मौजूद थे।