दिल्ली: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सोमवार को कैबिनेट बैठक की। इस बैठक में राज्यपाल से विधानसभा भंग करने की सिफारिश की गई है। मतगणना से एक दिन पहले मुख्यमंत्री ने ये बड़ा फैसला किया है। राज्यपाल रघुवर दास ने नवीन पटनायक कैबिनेट द्वारा किये गए विधानसभा भंग करने की सिफारिश को स्वीकर कर लिया है।
Jayram Mahto को रांची सिविल कोर्ट से बड़ी राहत, पीड़क कार्रवाई पर रोक जारी
सोमवार को 16वीं विधानसभा भंग करने की सिफारिश कैबिनेट ने राज्यपाल रघुवर दास से की है। राज्यपाल की मंजूरी और अधिसूचना के बाद विधानसभा भंग हो जाएगी। इससे पहले भी 2019 में चुनाव परिणाम आने से पहले नवीन पटनायक ने विधानसभा भंग करने की सिफारिश राज्यपाल से की थी। 147 सदस्यीय ओडिशा विधानसभा में मतदान तीन चरणों में कराया गया था। चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के स्वास्थ्य को लेकर भी कई तरह की खबरें आई। एग्जिट पोल बता रहे है कि इस चुनाव में बीजेडी को नुकसान और बीजेपी को फायदा हो सकता है। दोनों ही पार्टियों के बीच कांटे के मुकाबले में सीटे एक दूसरे के आसपास रह सकती है।राज्यपाल रघुवर दास ने नवीन पटनायक कैबिनेट द्वारा किये गए विधानसभा भंग करने की सिफारिश को स्वीकर कर लिया है।