रांची : मुख्यमंत्री से उनके दिल्ली स्थित आवास पर हो रही ईडी की पूछताछ के बाद रांची में उनके कांके स्थित आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही हरमू स्थित बीजेपी ऑफिस और ईडी दफ्तर के बाहर भी सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। प्रशासनिक महकमा को अलर्ट मोड में कर दिया गया है। सूत्र बताते है कि मुख्य सचिव एल ख्यांते ने अपने दीनदयाल नगर स्थित आवास पर आपात बैठक की जिसमें डीसी, एसएसपी, आईजी होमकर और सिटी एसपी शामिल हुए थे। राज्य और रांची की सुरक्षा व्यवस्थ्या को लेकर मुख्य सचिव ने आवश्यक निर्देश दिये।
दिल्ली स्थित ईडी के सूत्र बता रहे है कि मुख्यमंत्री अपने दिल्ली स्थित आवास पर नहीं है, सुबह 7 बजे ही ईडी की टीम वहां पहुंची थी। ईडी के अधिकारी सीएम के दिल्ली स्थित आवास से कुछ दस्तावेज लेकर निकले है। जमीन घोटाला मामले में ईडी की टीम सीएम से पूछताछ करने उनके आवास पर मौजूद है।
CM को अबतक 10 समन भेजे जा चुके है,कब-कब भेजे गए समन
पहला समन -8 अगस्त को भेजा गया, 14 अगस्त को पूछताछ में शामिल होने के लिए कहा गया.
दूसरा समन- 19 अगस्त को भेजा गया, 24 अगस्त को पूछताछ में शामिल होने के लिए कहा गया.
तीसरा समन- 1 सितंबर को भेजा गया, 9 सितंबर को पूछताछ में शामिल होने के लिए कहा गया.
चौथा समन- 17 सितंबर को भेजा गया, 23 सितंबर पूछताछ में शामिल होने के लिए कहा गया.
पांचवा समन- 26 सितंबर को भेजा गया, 4 अक्टूबर पूछताछ में शामिल होने के लिए कहा गया.
छठा समन- 11 दिसंबर को भेजा गया, 12 दिसंबर पूछताछ में शामिल होने के लिए कहा गया.
सातवां समन- 29 दिसंबर को भेजा गया, इस समन में ED ने हेमंत सोरेन को पूछताछ के लिए समय और जगह खुद तय करने को कहा.
आठवां समन- 13 जनवरी को भेजा गया, 16-20 जनवरी तक बयान दर्ज कराने का समय.
पूछताछ- 20 जनवरी को हेमंत सोरेन से पहली बार पूछताछ हुई.
नौवां समन- 25 जनवरी को भेजा गया, पूछताछ के लिए 27 जनवरी के लिए कहा गया.
दसवां समन- 27 जनवरी को भेजा गया,बयान दर्ज कराने के लिए 29-31 जनवरी तक का समय दिया गया ।ये पूछताछ रांची में होनी थी,लेकिन इसी बीच हेमंत सोरेन दिल्ली आ गए और ED उनके दिल्ली के आवास 5/1 शांति निकेतन पहुंच है।