साहिबगंज : बरहेट थानाक्षेत्र के करमटोला में दुष्कर्म के आरोपी जलालुद्दीन अंसारी उर्फ फेल को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर रविवार रात को परिवार के सदस्यों और ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस हमले में थाना प्रभारी गौरव कुमार और आरक्षी महेश चौधरी को हल्की चोट भी आई। भीड़ का फायदा उठाकर दुष्कर्म का आरोपी जलालुद्दीन फरार हो गया। पुलिस टीम को खाली हाथ गांव से लौटना पड़ा।
सोमवार की सुबह बरहेट थाना प्रभारी गौरव कुमार, रांगा थाना प्रभारी अमन कुमार और बरहड़वा थाना प्रभारी प्रियेश प्रसून भारी पुलिस बल के साथ करमटोली गांव में जलालुद्दीन के घर पर फिर से छापेमारी की। पुलिस ने हमला करने के आरोप में दर्जनभर से अधिक लोगों को हिरासत में ले लिया। उनसे बरहेट थाने में पूछताछ की जा रही है। हिरासत में लिए गए लोगों में गांव का सरदार जाफर अंसारी सरदार, जलालुद्दीन अंसारी उर्फ फेलू का बेटा नजरूद्दीन अंसारी भी शामिल है। जलालुद्दीन अंसारी उर्फ फेलू व पुलिस पर हमला करने के अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह जगह छापेमारी कर रही है। इस मामले में थाना प्रभारी गौरव कुमार के बयान पर सरकारी काम में बाधा डालने, पुलिस के साथ मारपीट करने आदि के आरोप में केस दर्ज करने की तैयारी चल रही है।