रांची : राज्य के आदिवासी संगठन शुक्रवार को राजभवन मार्च कर रहे है। मुख्यमंत्री के खिलाफ ईडी की कार्रवाई के विरोध में ये राजभवन के सामने धरना देंगे। इनका आरोप है कि प्रवर्तन निदेशालय द्वारा आदिवासी सरकार और आदिवासी मुख्यमंत्री को अस्थिर करने का प्रयास किया जा रहा है। ये मोरहाबादी मैदान से राजभवन तक मार्च निकालेंगे उसके बाद राजभवन के सामने धरना देंगे।
20 जनवरी को मुख्यमंत्री आवास जाकर ईडी की टीम जमीन घोटाला मामले में मुख्यमंत्री से पूछताछ करने वाली है, इसको लेकर गुरूवार ने राज्य के डीजीपी और मुख्य सचिव के साथ रांची एसएसपी को चिट्ठी लिखकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम और कानून व्यवस्था इस दौरान नहीं बिगड़े ये देखने को कहा है। ईडी के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन को देखते हुए रांची सहित अन्य जिलों में 4000 से ज्यादा अतिरिक्त बलों की तैनाती की गई है। रेल मार्ग पर भी सुरक्षा के दृष्टिकोण ने अतिरिक्त बल दिये गए है।
केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की ने कहा कि ईडी के कार्रवाई के खिलाफ आदिवासी संगठनों में भारी आक्रोश है। एक आदिवासी मुख्यमंत्री जो शांति से जनता के लिए काम कर रहा है, उसे अस्थिर करने की साजिश रची जा रही है। हम लगातार सभी संगठनों के साथ बैठक कर रहे है। 19 जनवरी को एक दर्जन से ज्यादा आदिवासी संगठन से जुड़े लोग धरना प्रदर्शन करेंगे। केंद्रीय सरना समिति के अलावा, अखिला भारतीय आदिवासी परिषद, 22 पड़हा क्षेत्रीय समिति, राजी पड़हा प्रार्थना सभा, आदिवासी सेना, हटिया विस्थापित मोर्चा समेत कई संगठन के लोग इस प्रदर्शन में शामिल होंगे।