रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार शाम चार बजे राजभवन पहुंचकर राज्यपाल संतोष गंगवार को इस्तीफा सौंप दिया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने विधायक दल के नेता के रूप में राज्यपाल को सरकार बनाने का दावा पेश किया। 28 नवंबर को राज्य के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में हेंमत सोरेन तीसरी बार शपथ लेंगे।
मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि नई सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू हुआ है। इसके तहत ही राज्यपाल से मिलकर मैने इस्तीफा दे दिया है और उनसे मिलकर नई सरकार के गठन का दावा पेश किया है। राज्यपाल संतोष गंगवार ने हमें सरकार बनाने का न्यौता दे दिया है। 28 तारीख को शपथ समारोह का कार्यक्रम तय किया जा रहा है।
#WATCH रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा, "आज हमने महागठबंधन की ओर से नए सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू की है। आज हमने राज्यपाल के पास वर्तमान सरकार से इस्तीफा देते हुए आगामी सरकार के लिए दावा पेश किया है। उन्होंने मुझे कार्यवाहक मुख्यमंत्री का जिम्मा सौंपा है। इस… pic.twitter.com/anppQW6FiX
— Live Dainik (@Live_Dainik) November 24, 2024
अग्निवीर अर्जुन महतो की शहादत पर हेमंत ने दी श्रद्धांजलि, बोकारो के चंदनकियारी के थे रहने वाले, जयराम भी अंतिम यात्रा में हुए शामिल
आठ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ मुख्यमंत्री ने 56 विधायकों के समर्थन का पत्र राज्यपाल को सौंपा। इससे पहले मुख्यमंत्री के कांके रोड़ स्थित आवास पर इंडिया गठबंधन के विधायकों की बैठक हुई थी। माना जा रहा है कि जेएमएम कोटे से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावा 6 अन्य विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे। कांग्रेस के कोटे से चार और आरजेडी के कोटे से एक विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे। माले गठबंधन सरकार में शामिल होगी या नहीं इसपर अभी फैसला नहीं हो पाया है। इस बार कैबिनेट में कुछ नये चेहरे शामिल हो सकते है। 2024 के विधानसभा चुनाव में तीन मंत्रियों की हार हुई। जेएमएम कोटे से मंत्री मिथिलेश ठाकुर, बैद्यनाथ राम, बेबी देवी और कांग्रेस कोटे से बन्ना गुप्ता की प्रचंड लहर में हार हो गई, वही आरजेडी कोटे से मंत्री रहे सत्यानंद भोक्ता चुनाव नहीं लड़ रहे थे लेकिन उनकी बहू रश्मि प्रकाश चतरा से चुनाव हार गई। हेमंत सोरेन के शपथग्रहण समारोह में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव शामिल हो सकते है।