रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास द्वारा धनबाद के बलियापुर में आयोजित स्किल कॉन्क्लेव में नियुक्ति पत्र बांटेंगे। कॉन्क्लेव का नाम जॉब ऑफर लेटर सह रोजगार प्रोत्साहन एवं परिवहन भत्ता वितरण समारोह रखा गया है।
कोल्हान में मंईयां सम्मान यात्रा के बाद कल्पना और दीपिका ने चाय बनाकर लोगों को पिलाई, कहा- हम किचन और रण दोनों संभालते है..
बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन निजी क्षेत्र में नौकरी पाने वाले 20 हजार अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटेंगे। यह नियुक्ति पत्र झारखंड कौशल विकास मिशन सोसायटी और 77 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के तहत प्रशिक्षण पाए अभ्यर्थी को दिया जाएगा। हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत कौशल प्रशिक्षण ले चुके 32,661 युवक-युवतियों के बीच कुल 12.72 करोड़ रुपये उनके बैंक अकाउंट में डीबीटी के माध्यम से भेजेंगे। कुल राशि में से 19,797 युवक-युवतियों के खाते में 3.76 करोड़ रुपये परिवहन भत्ता और 12,864 युवक-युवतियों के बैंक अकाउंट में 8.96 करोड़ रुपये रोजगार भत्ता के रूप में दिया जाएगा।