रांची: विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस ने सभी विधानसभा सीटों से संभावित उम्मीदवारों का आवेदन मांगा। प्रदेश कांग्रेस कमिटी के पास 850 संभावित उम्मीदवारों ने आवेदन भेजा है। इसमें चौकाने वाली बात ये है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की विधानसभा सीट बरहेट से किसी भी नेता ने अपनी दावेदारी पेश नहीं की है वहीं गांडेय से 11 नेताओं ने प्रदेश कांग्रेस कमिटी को आवेदन भेजा है।
कोल्हान में मंईयां सम्मान यात्रा के बाद कल्पना और दीपिका ने चाय बनाकर लोगों को पिलाई, कहा- हम किचन और रण दोनों संभालते है..
गांडेय सीट पर कांग्रेस की दावेदारी के पीछे कांग्रेस नेताओं का तर्क है कि 2009 में इस सीट पर कांग्रेस के सरफराज अहमद ने जीत दर्ज की थी और 2009 तक इस सीट पर कांग्रेस का कब्जा रहा है। 2019 में गठबंधन के तहत गांडेय की सीट झारखंड मुक्ति मोर्चा के पास चली गई और उस सीट से सरफराज अहमद जेएमएम उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में उतरे। दिसंबर 2023 में उनके विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद हुए उपचुनाव में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन इस सीट से विधायक बनी, इसलिए कांग्रेस अब इस सीट पर अपनी दावेदारी पेश कर रही है। कांग्रेस ने इस सीट के लिए आवेदन मांगा जिसमें 11 नेताओं ने अपनी दावेदारी पेश की है।
कांग्रेस ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की विधानसभा सीट बरहेट पर अपनी दावेदारी पेश नहीं की है और वहां से किसी भी नेता ने अपना आवदेन प्रदेश कांग्रेस कमिटी को नहीं भेजा है, हालांकि पूर्व में इस सीट से ही कांग्रेस के थामस हांसदा विधायक रह चुके है जो राजमहल से जेएमएम सांसद विजय हांसदा के पिता है।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 20 हजार लोगों को धनबाद में सौपेंगे नियुक्ति पत्र
कांग्रेस कमिटी की ओर से मांगे गए आवेदन में सबसे ज्यादा आवेदन धनबाद विधानसभा सीट पर आये है जहां 57 नेताओं ने अपनी दावेदारी पेश की है। उसके बाद हटिया सीट से 40 नेताओं ने दावेदारी पेश की है, वहीं मांडर से 37 और हजारीबाग सीट से 34 नेताओं ने आवेदन भेजा है।देवघर, तमाड़ और गढ़वा सीट से तीन तीन नेताओं ने आवेदन भेजा है जो कि प्रदेश कांग्रेस कमिटी को बाद में मिला।